herzindagi
homemade tea masala powder main

आप भी हैं चाय पीने की शौकीन तो ऐसे बनाएं घर पर चाय मसाला पाउडर

अगर आपके लिए एक कप मसाला चाय पीना जरूरी है तो घर पर चाय मसाला पाउडर बनाएं और उससे बनी हुई चाय पिएं। घर पर बने मसाले से बनी चाय हेल्थ को नुकसान नहीं पहुंचाती है।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-31, 19:45 IST

एक कप चाय दिन भर की सुस्ती मिटा देती है। काम का तनाव बढ़ता है तो उसे कम करने के लिए लोग एक कप चाय ही पीते हैं। सुबह सोकर उठते हैं तो आलस दूर करने के लिए चाय ही पी जाती है और रात को पढ़ाई करनी हो या किसी प्रोजेक्ट पर काम करना हो तो एक कप चाय ही रात भर जगने में साथ देती है। लेकिन जब इतनी चाय एक साथ पी जाती है तो यह हेल्थ को नुकसान पहुंचता है। 

ऐसे में लोग चाय छोड़ने या कम पीने की सलाह देते हैं। लेकिन जिन्हें चाय पीने की आदत होती है उनसे चाय छोड़ी नहीं जाती। ऐसे में चाय के एवज में हेल्थ से खिलवाड़ भी नहीं किया जा सकता। तो फिर क्या किया जाए? 

ऐसे में घर पर बने चाय मसाला पाउडर से चाय बनाकर पिएं। घर पर बने हुए मसाले से बनी चाय हेल्दी होती है और यह हमें बारिश व ठंड के मौसम में कई सारी बीमारियों से भी बचा कर रखती है। 

बारिश में हेल्दी रखेगी ये चाय 

वैसे भी मानसून का महीना चल रहा है जिसके कारण मौसम कभी भी बिगड़ जाता है। इस बिगड़े हुए मौसम में कई लोगों को सर्दी-जुकाम हो जाता है। मसाला पाउडर से बनी चाय इस सर्दी-जुकाम से आपको छुटकारा दिलाएगी। (Read More: गुरुमान की राय इम्युनिटी बूस्ट करता है मसाला चाय, पिछले 38 साल से पी रहे हैं यह)

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि घर पर चाय मसाला पाउडर बनाते कैसे हैं? यह जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें।  

homemade tea masala powder inside

जरूरी चीजें

homemade tea masala powder inside

 

इस तरह बनायें पाउडर

  • अगर सूखी अदरक नहीं मिली है। तो सामान्य अदरक को ही धूप में सुखाने के लिए दो दिन के लिए रख दें। 
  • जब अदरक सूख जाए तो सूखी हुई अदरक को मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें और एक कटोरी में अलग कर के रख दें।
  • अब मीडियम आंच पर एक पैन गर्म करने के लिए रखें। फिर इसमें लौंग, काली मिर्च, इलायची और दालचीनी डालकर हल्का भून लें। 
  • जब ये सारी चीजें ठंडी हो जाए तो इन्हें ग्राइंडर में डालकर पीस लें और पाउडर बनाएं। 
  • अब इस पाउडर में पिसी हुई सूखी अदरक और जायफल पाउडर मिलाकर कुछ देर के लिए दोबारा पीसें।
  • अब आपका चाय मसाला पाउडर तैयार है। इसे एयरटाइट जार में बंद कर के रख लें और रोज इससे चाय बनाकर पिएं। 

     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।