वीकेंड पर फैमली हो जाएगी खुश, 10 मिनट में बनाएं पिज्जा कुलचा सैंडविच

अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमली को कुछ नया और टेस्टी बनाकर खिलाना चाहती हैं तो आपको पिज्जा कुल्चा सैंडविच की रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए।

veg kulcha sandwich  recipe

अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमली को कुछ नया और टेस्टी बनाकर खिलाना चाहती हैं तो आपको पिज्जा कुल्चा सैंडविच की रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। पिज्जा कुल्चा सैंडविच सुबह के नाश्ते और शाम के स्नैक्स समय एक लाजवाब रेसिपी है और इससे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। वीकेंड पर कम समय में और थोड़ी मेहनत में अपनी फैमली के लिए कुछ टेस्टी बना सकती हैं।

तो चलिए आपको पिज्जा कुल्चा सैंडविच बनाना सिखाते हैं और वो भी कम समय में।

पिज्जाकुल्चा सैंडविच बनाने की सामग्री

  • कुल्चे
  • बारीक कटा हुई शिमला मिर्च
  • बारीक कटा हुआ गाजर
  • बारीक कटा हुआ टमाटर
  • स्वीट कॉर्न
  • काली मिर्च
  • पिज्जा सॉस
  • मोजरेला चीज
  • बटर
  • टमैटो सॉस
  • नमक
veg kulcha sandwich  recipe

पिज्जा कुल्चा सैंडविच बनाने की विधि

पिज्जा कुल्चा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्टफिंग बनाना सिखना होगा। स्टफिंग बनाने के लिए पैन को गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए। फिर इसके बाद पैन में एक छोटी चम्मच बटर डाल कर इसे मेल्ट होने दीजिए। बटर के मेल्ट होने पर इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर और स्वीट कॉर्न डाल कर अच्छे से इसे पका लीजिए।

2 से 3 मिनट बाद इसमें नमक और बारीक कटा टमाटर डाल कर मिक्स कीजिए। अब इसमें काली मिर्च डाल कर मिक्स कर कीजिए। सभी चीजें अच्छे से पक जाने पर इसमें टमैटो सॉस डाल कर मिक्स कीजिए। अब आपकी स्टफिंग बन कर तैयार है। स्टफिंग को एक प्लेट में निकाल लीजिए और इसे ठंडा होने दीजिए।

अब आप एक पैन को गैस पर रखें इसमें थोड़ा सा बटर डाल कर कुल्चा को इस पर सिकने के लिए रख दीजिए। फिर इसके बाद कुल्चा एक ओर से सिकने पर इसे निकाल लीजिए। अब पैन में थोड़ा सा बटर डाल कर दूसराकुल्चा सिकने के लिए रख दीजिए।

इसे जरूर पढ़ें: पनीर पकोड़ा भूल जाएंगी जब खाएंगी क्रिस्‍पी पनीर नगेट्स, जानिए रेसिपी

कुल्चा एक ओर से सिकने पर इसे पलट दीजिए और गैस बंद कर दीजिए। अब आप कुलचे पर एक टेबल स्पून पिज्जा सॉस डाल कर चारों ओर अच्छे से फैला दीजिए। अब स्टफिंग को इस पर डाल कर इसे भी अच्छे से चारों ओर फैला दें। अब इस पर कद्दूकस की हुई मोजरेला चीज को डाल कर अच्छे से फैला दीजिए।

अब इस पर जो पहले कुल्चा सेक लिया था उसे इस पर रख देंगे और गैस जला कर इसे ढक कर धीमी मध्यम आंच पर इसे सिकने दीजिए। अब आपका पिज्जा कुल्चा सैंडविच तैयार है। इसे आप अपनी फैमली को सर्व कर सकती हैं।

veg kulcha sandwich  recipe

टिप्स

कद्दूकस किए हुए मोजरेला चीज के बदले आप स्लाईस वाला चीज भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर यूज कर सकती हैं या फिर चीज की पूरी स्लाइस कुल्चे के बीच में रख सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP