सर्दियों के मौसम में बाजार में कई तरह की हरे पत्ते वाली सब्जियां आती हैं। इनमें से बथुआ और पालक भी हैं, जिनका अलग-अलग तरह से साग तैयार किया जा सकता है। खासतौर पर बथुआ का पराठा, रायता और साग हर घर में बनाया जाता है। मगर आप चाहें तो बथुआ का निमोना भी बना सकती हैं।
इस रेसिपी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं लेकिन यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। इसका स्वाद मटर के निमोने से काफी अलग होता है और इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है।
अगर आप बथुआ से बनने वाली कोई नई और टेस्टी रेसिपी तलाश रही हैं तो चलिए आज हम आपको बथुआ का निमोना बनाने की आसान विधि बताते हैं।
विधि
- सबसे पहले ताजी पालक और बथुआ के पत्तों को छांट लें और 2 से 3 बार अच्छे पानी से साफ करें। इसके बाद दोनों को अलग-अलग बर्तन में उबालने के लिए रख दें।
- जब पालक और बथुआ के पत्ते उबल जाएं तो उन्हें ठंडा होने दें। इसके बाद दोनों को अलग-अलग मिक्सी में पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें।
- अब आलू को पानी से साफ करें और छील लें। इसके बाद आलू को बारीक काट लें और फ्राई करके अलग रख दें।
- हरी मटर को छील कर उबाल लें और ठंडा होने के लिए अलग रख दें। ध्यान रखें आपको मटर पीसनी नहीं है।
- अब अदर-लहसुन का पेस्ट तैयार करें और अलग से टमाटर का पेस्ट भी तैयार करें।
- सब तैयारी होने के बाद कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें। इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से फ्राई करें।
- अब आप इस मिश्रण में टमाटर का पेस्ट डालें, साथ ही गरम मसाला, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। मसालों को अच्छे से पकने दें।
- जब मसाले तेल छोड़ने लगें तो कढ़ाई में पालक और बथुआ का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से पकाएं। इसके साथ ही फ्राई किए गाए आलू और उबली मटर भी डाल दें।
- अगर निमोना ज्यादा गाढ़ा हो रहा है तो इसमें थोड़ा पानी डाल दें। अब इसे 5 से 10 मिनट तक उबलने दें और फिर गरम-गरम रोटी और चावल के साथ परोसें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों