herzindagi
food recipes for bhai dooj

भाई दूज में भाई के लिए बनाएं नारियल और गुलकंद से स्वादिष्ट मिठाई, खुशियां हो जाएगी दोगुनी

भाई दूज का त्योहार लगभग आ ही गया है, इस त्योहार में बहनें अपने भाई के लिए कुछ न कुछ खास बनाती हैं। आप भी इस बार गुलकंद से बने इस खास मिठाई से अपने भाई का मुंह मीठा कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 19:00 IST

दीपावली के दूसरे ही दिन देश भर में भाई और बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज के त्योहार को मनाया जाता है। भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास के द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। भाई और द्वितीया तिथि के दिन इस पर्व को मनाने के कारण इसे भाई दूज कहा जाता है। जिस तरह बहने रक्षाबंधन के त्यौहार का इंतजार करती हैं, उसी प्रकार भाई दूज के त्यौहार का भी इंतजार करती हैं। बता दें कि बहनें इस दिन भाई के माथे में तिलक करती हैं और फिर उनका मुंह मीठा कर उन्हें भोजन परोसती हैं। इस त्योहार में मुंह मीठा करना और तिलक का विशेष महत्व बताया गया है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए दो तरह की खास मिठाई लाए हैं, इसे आप भाई दूज के लिए बना सकती हैं।

कोकोनट गुलकंद लड्डू

sweet recipes for bhai dooj ()

  • कोकोनट गुलकंद लड्डू बनाने के लिए सामग्री
  • 4 कटोरी दूध
  • 1 कटोरी मिल्क पाउडर
  • 2 चम्मच गुलकंद
  • स्वाद अनुसार गुलाब कतरी
  • 100 ग्राम नारियल पाउडर 
  • 10 ग्राम बादाम
  • 10 ग्राम पिस्ता
  • 10 ग्राम सौंफ
  • 2 पान के पत्ते

कैसे बनाएं लड्डू

badam peda for bhai dooj

  • लड्डू बनाने के लिए दूध को उबाल लें।
  • उबालने के बाद दूध में मिल्क पाउडर डालें। चम्मच से लगातार चलाते रहें ताकि लंप्स न आ जाए।
  • दूध और पाउडर को तब तक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें।
  • अब एक बाउल में गुलकंद, गुलाब की पंखुड़ी, किशमिश, बादाम, सौंफ और पान के पत्ते को पीसकर एक एक बाउल में रखें।
  • गुलकंद के तैयार मिश्रण से गोल गोल छोटे छोटे पेड़ें बना लें।
  • अब फ्रिज में रखे दूध और पाउडर के मिश्रण को निकाल लें और उसमें नारियल पाउडर मिलाकर डो तैयार कर लें।
  • अब इस तैयार डो से लड्डू बनाएं और अंदर में गुलकंदके पेड़े को फिल करके अच्छे से गोल गोल लड्डू बना लें।
  • आपके गुलकंद और नारियल के लड्डू तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें : साल के बड़े अवसर पर बनाएं ये अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट डिशेज 

कोकोनट गुलकंद लड्डू बनाने के लिए टिप्स

  • कोकोनट लड्डू के लिए नारियल के बेहतर स्वाद के लिए आप नारियल के ब्राउन छिलके को उतार लें।
  • आपके पास नारियल पाउडर नहीं है तो कच्चे नारियल को तोड़कर छिलका उतार लें और मिक्सी में चिकना पीसकर उसे सूखने तक भून लें, घर पर ही आपका कोकोनट पाउडर तैयार है।
  • गुलकंद के मिश्रण में आप पान के पत्ते को स्कीप कर उसमें पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स ऐड कर सकते हैं।
  • एक्स्ट्रा स्वीटनेस के लिए आप चाहें तो दूध और दूध पाउडर के मिश्रण में चीनी ऐड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : दिवाली में काजू से नहीं मूंगफली से बनाएं टेस्टी कतली, जानें रेसिपी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।