हरी मिर्च का अचार बनाते वक्त ना करें ये गलतियां, वर्ना हो जाएगा खराब

बाजार का अचार तो बहुत अच्छा होता है, लेकिन जब भी हम घर पर बनाते हैं तो स्वाद वैसा नहीं आता जैसा हम चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो यकीनन यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 

 
green chilli pickle mistakes

अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह है ही ऐसा व्यंजन, जिसे बार-बार खाने की चाहत होती है। अचार के सभी लोग शौकीन होते हैं, इसलिए इसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर के साथ सर्व किया जाता है। हमें अचार की कई वैरायटी मिल जाएगी जैसे- तीखा अचार, मीठा अचार और खट्टा-अचार आदि।

मगर क्या तीखा अचार ज्यादा खाया जाता है, क्योंकि ये हर व्यंजन के साथ सर्व किया जाता है। कई घरों में अचार खाने की थाली का एक अहम् हिस्सा है। इसके बिना बहुत से लोगों को खाने में स्वाद ही नहीं आता। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अगर बोरिंग सब्जी और रोटी के साथ अचार भी सर्व किया जाए, तो इससे खाने का मजा ही आ जाता है।

यही वजह है कि घर पर अचार न होने पर लोग बाजार से अचार लाकर उसे खाते हैं। वहीं, कुछ घरों में महिलाओं को होममेड अचार खाना ही अच्छा लगता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि अचार बनाने के बाद या तो वह जल्दी खराब हो जाता है या इसका स्वाद वैसा नहीं आता, जैसा कि आपने सोचा होता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से घर पर हरी मिर्च का अचार बनाया जा सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

ताजी हरी मिर्च का करें इस्तेमाल

Green chilli pickle recipe

अचार बनाने के लिए रखी हुई हरी मिर्च का इस्तेमाल कभी भी न करें। हमेशा सही और हल्की हरे रंग की हरी मिर्च का चुनाव करें। मार्केट में आपको हर तरह की हरी मिर्च मिलेंगी, लेकिन अचार के लिए थोड़ी कच्ची और हरी मिर्च को ही खरीदें।

इससे आपको काफी फायदा होगा, आप छोटी और मोटी हरी मिर्च का चुनाव करें और चखकर ही तेल में डालें। ध्यान रहे बड़े बीज से हरी मिर्च से अचार का स्वाद खराब हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-बीमारी छू भी नहीं पाएगी, जब चुकंदर की इन रेसिपीज का लेंगे मजा

अच्छी तरह से हरी मिर्च को धोएं

अचार बनाते वक्त हरी मिर्च को अच्छी तरह से धोएं। अगर आप हरी मिर्च को अच्छी तरह से नहीं धोते हैं, तो अचार का स्वाद खराब हो सकता है। साथ ही, हरी मिर्च को पूरा सुखाने के बाद ही इस्तेमाल करें, क्योंकि अगर जरा-सी भी नमी रहेगी तो अचार खराब हो जाएगा। इसमें फफूंदी लग जाएगी और सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।

सरसों के तेल में डालें हरी मिर्च का अचार

green chilli pickle mistakes in hindi ()

वैसे तो हर अचार को डालने का तरीका बहुत अलग होता है। अलग-अलग मसाले और तेल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब हरी मिर्च के अचार की बात आती है सरसों का तेल इस्तेमाल करनालाजमी है।

सरसों के तेल से अचार काफी अच्छा डालता है और सही तरह से पक भी जाता है। ऐसे में भी आप हरी मिर्च का अचार पकाएं, तो सरसों का तेल ही इस्तेमाल करें।

हरी मिर्च बहुत अधिक विनेगर डालना

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अचार बनाते वक्त विनेगर बहुत जरूरी इंग्रीडिएंट है। इसका इस्तेमाल अचार बनाते वक्त किया जाता है, ताकि अचार अच्छी तरह से पक जाए। इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अचार के डिब्बे को विनेगर से भर दें।

हालांकि, कुछ महिलाएं यह गलती कर बैठती हैं। ऐसा करने से अचार बहुत अधिक तीखा हो सकता है और फिर इसे खाना आपको शायद अच्छा ना लगे। इसलिए अगर आप घर पर अचार बना रही हैं तो उसमें विनेगर का इस्तेमाल बैलेंस तरीके से करें।

टेबल साल्ट का इस्तेमाल करना

Green chilli pickle recipe in hindi

यह मिसटेक अचार बनाते वक्त सबसे ज्यादा की जाती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब से ऐसा बिल्कुल भी न करें। अगर आप अपने अचार को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहते हैं, तो यकीनन टेबल साल्ट इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया नहीं है।

इसकी जगह आप कैनिंग साल्ट जिसे पिकलिंग साल्ट भी कहा जाता है। इस नमक की खासियत यही है कि इन्हें खासतौर से अचार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसमें आयोडीन नहीं होता है और इसलिए अचार के डिस्कलरेशन की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-एक बार खाओगे तो बार-बार बनाओगे, कुछ इस तरह तैयार किया जाता है गिला वड़ा

हरी मिर्च के अचार खट्टापन लाने के लिए क्या करें?

राई का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में तड़का लगाने के लिए किया जाता है। इससे सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है। राई स्वाद में थोड़ी सी कड़वी होती है। ऐसा कहा जाता है कि इसको पीसने का भी एक तरीका होता है। अचार में भी आप राई डाल सकती हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि राई ज्यादा न हो, वर्ना इससे कड़वापन आ सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले राई को अच्छे से पीस लें।
  • फिर इसमें नमक-मिर्च मिला लें।
  • अब इसे अचार में डाल दें।
  • कुछ समय बाद अचार खट्टा हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP