गर्मी के मौसम में लौकी बाजार में बहुतायत में मिलती है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। लेकिन आपमें से कई लोग होंगे जिन्हें लौकी का स्वाद पसंद नहीं आता है। लौकी का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। कभी इसकी सब्जी, तो कभी इसके कोफ्ते, यही नहीं लौकी का जूस भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसलिए गर्मी के मौसम में लौकी को अपनी नियमित डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।
हम आपको बताने जा रहे हैं लौकी से बनने वाले कटलेट्स की आसान रेसिपी, जिनका स्वाद आपको इतना अच्छा लगेगा कि आप हमेशा स्नैक्स में ये कटलेट्स ही बनाएंगी। ये कटलेट्स बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
लौकी के कटलेट की आसान रेसिपी
एक बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ लौकी और आलू का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
लौकी और आलू के पेस्ट में कटा हुआ प्याज, नमक और सभी मसाले मिलाएं।
इस पेस्ट में बेसन, सूजी और कॉर्न फ्लोर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
तैयार पेस्ट को कटलेट का आकार दें और एक -एक करके कटलेट तैयार करें।
एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें और फ्लेम धीमी करके एक -एक करके कटलेट कढ़ाई में डालें।
कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह से सेक लें। दोनों तरफ से कटलेट सिक जाने पर इन्हें कढ़ाई से बाहर निकाल लें।
कटलेट तैयार हैं, इन्हें हरी धनिया से गार्निश करें और सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।