सुबह का समय अक्सर भागदौड़ भरा होता है। उठने से लेकर ऑफिस या स्कूल के लिए तैयार होने तक, हर काम जल्दबाजी में होता है, और ऐसे में हेल्दी और झटपट तैयार होने वाले नाश्ते के बारे में सोचना एक चुनौती बन जाता है। वहीं, शाम होते-होते हल्की भूख लगने लगती है और मन करता है कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का। लेकिन क्या हर बार बाहर से स्नैक्स मंगाना या तेल से भरी चीजें खाना सही है?
इसी उलझन का समाधान है पोहा-सूजी बॉल्स। यह रेसिपी सुबह के नाश्ते और शाम के स्नैक्स, दोनों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। हल्की, सेहतमंद और स्वाद से भरपूर यह डिश बनाना जितनी आसान है, उतनी ही मजेदार भी।
पोहा और सूजी का मेल इसे पौष्टिक बनाता है, वहीं इसमें डाले गए मसाले और तड़का इसे लाजवाब स्वाद देते हैं। इसे बनाकर स्टोर भी किया जा सकता है, जिससे जब भी भूख लगे, मिनटों में तैयार कर परोसा जा सके। तो आइए, जानें कैसे बनाई जाती हैं ये हेल्दी और स्वादिष्ट पोहा-सूजी बॉल्स!
पोहा-सूजी बॉल्स बनाने का तरीका-
- सबसे पहले 1 कटोरी पोहा लें और उसे 2-3 बार साफ पानी से धो लें। ध्यान रखें कि पोहा ज्यादा भीगने न पाए। इसे थोड़ी देर के लिए अलग रख दें।
- अब पोहे में आधा कटोरी सूजी और आधा कटोरी दही डालें। इसमें फिर मैश्ड आलू और हरा प्याज डालकर मिक्स करें।
- इसे अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। मिश्रण में नमक, कसूरी मेथी और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालकर मिला लें।
- मिश्रण को 5-10 मिनट के लिए सेट होने दें। इसके बाद, अपनी हथेलियों पर थोड़ा तेल लगाएं और मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।
- एक स्टीमर में पानी गर्म करें। स्टीमर में हल्का तेल लगाएं और इन बॉल्स को 10 मिनट तक स्टीमर में भाप में पकाएं। अगर स्टीमर नहीं है, तो आप एक बड़े पतीले में पानी गर्म कर उसके ऊपर छलनी रखकर ढककर बॉल्स को पका सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 10 Minute Breakfast Recipe: सूजी और पोहा मिक्स करके झटपट 10 मिनट में बन जाएगा यह हेल्दी नाश्ता
- अब बस तड़का तैयार करना है। इसके लिए एक पैन में थोड़ा-सा तेल गर्म करें। इसमें जीरा, राई, सफेद तिल, सूखी लाल मिर्च और बारीक कटी हरी मिर्च डालें। इसे 1-2 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें।
- अब पैन में 1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें। मसालों को हल्का-सा भूनें।
- इसमें स्टीम की हुई पोहा-सूजी बॉल्स डालें और धीरे-धीरे चलाते हुए मसालों में अच्छे से मिलाएं। ध्यान दें कि बॉल्स टूटें नहीं। जब बॉल्स मसाले में अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो आंच बंद करके बॉल्स को टिश्यू पेपर पर निकालें।
- एक सर्विंग प्लेट में टोमैटो केचप डालें और साथ में स्नैक्स सजाएं। गर्मागर्म चाय के साथ इस नाश्ते का आनंद लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों