गर्मी के मौसम में हमेशा कुछ ठंडा और हेल्दी खाने का मन करता है। ताकि गर्मी कम लगे और हम स्वस्थ बन रहें। ऐसे में ठंडी आइसक्रीम से बेहतर क्या ऑप्शन होगा। आजकल आइसक्रीम की कंपनियां सीजन फ्रूट्स की फ्लेवरफुल आइसक्रीम काफी लांच कर रही हैं। जैसे तरबूज, खरबूज, लीची आदि आइसक्रीम की बिक्री खूब हो रही है। ऐसे में आप चाहे तो इनको मार्केट से खरीदने के बजाय घर पर ही बनाकर एन्जॉय कर सकती हैं। अब जामुन का सीजन शुरू हो चुका है और मीठे और रसीले जामुन खाना हर किसी को पसंद भी होता है। ऐसे में क्यों न इस बार जामुन की आइसक्रीम ट्राई कर ली जाए तो कैसा रहेगा। कुछ यूनिक टेस्ट वाली यह आइसक्रीम बच्चों से लेकर बड़े हर किसी को पसंद आएगी। आइए फिर बिना देर किए हुए जान लेते हैं जामुन की आइसक्रीम बनाने की आसान सी रेसिपी। जिसको आप इस सीजन जरूर घर पर बनाकर देखें और सबको एन्जॉय कराएं।
ये भी पढ़ें: Cold Coffee Ice Cream Recipe: कॉफी, चीनी और पानी से तैयार होगी होममेड आइसक्रीम, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद
ये भी पढ़ें: मखाने की खीर नहीं, गर्मी में बनाएं 3 तरह की आइसक्रीम
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स से बनाएं जामुन आइसक्रीम
सबसे पहले जामुन का गूदा निकाल लें।
इसको एक ब्लेंडर जार में चीनी डालकर इसका पल्प निकालें।
अब गैस पर दूध गर्म करने रखें और उसमें कंडेस्ड मिल्क और मलाई मिक्स करें।
जब दूध ठंडा हो जाए तो उसमें जामुन का पल्प मिक्स करें।
फिर मिलकर जार में काजू, बादाम और फ्रेश क्रीम डालकर मिलाएं।
इसके बाद आपको एक डिब्बा लेकर उसमें इस मिश्रण को डालना है।
ऊपर से जामुन के टुकड़े से सजाकर सेट होने के लिए फ्रिज में रख देना है।
आपकी टेस्टी जामुन आइसक्रीम बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।