मिट्टी के बर्तन में दूध उबालने से पहले जान ये टिप्स

आज भी कई ऐसे लोग हैं जो स्टील के बर्तनों में दूध उबालने के बजाय मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दूध उबालते वक्त बार-बार बाहर आ जाता है तो ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 

 
correct way to boil milk in matka in hindi

एक वक्त था जब मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाया जाता था, लेकिन अब वक्त बदल गया है। मार्केट में खाना पकाने के लिए कई तरह के बर्तन आने लगे हैं जैसे- स्टील के बर्तन, एल्यूमिनियम के बर्तन आदि। हालांकि, अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाना पसंद करते हैं।

आज भी गांव और छोटे कस्बों में घरों में महिलाएं मिट्टी के बर्तनों में भोजन पकाती हैं।हालांकि, अब वैसे भी मिट्टी के बर्तनों के बर्तनों का चलन बढ़ गया है, लोग मैगी से लेकर मटन आदि बनाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करने लगे हैं। कुछ लोग घरेलू काम के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं जैसे- सब्जी बनाने के लिए खाना पकाने के लिए आदि।

मगर कुछ लोग सिर्फ दूध उबालने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम आपको मिट्टी के बर्तन यानी मटके में दूध उबालने के हैक्स बता रहे हैं।

मिट्टी के बर्तन को अच्छी तरह से करें साफ

How to set curd in matka

मिट्टी के बर्तनों को साफ करने के लिए आप डिशवॉशिंग सोप और डिटर्जेंट का इस्तेमालनहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो साबुन मिट्टी के बर्तन के पोर्स में घुस जाएगा और इसके बाद वह बर्तन इस्तेमाल करने लायक नहीं बचेगा। मगर मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने के बाद उसे धोना बेहद जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें-मिट्टी के बर्तन पहली बार इस्तेमाल करने से पहले करें ये काम

इसलिए आप मिट्टी के बर्तन में आधे से भी कम मात्रा में पानी भरें और उसे गैस पर गरम करें। ध्‍यान रखें कि आपको पानी उबालना नहीं है। पानी इतना गर्म हो कि उसे हाथ से टच किया जा सके। इसके बाद इसे अच्छी तरह से साफ करें और इस्तेमाल करें।

दूध डालने से पहले पानी उबालें

अच्छी तरह से धोने के बाद मटका सुखाएं। सुखाने के बाद पानी से मटका भर दें। अब इसे गैस पर रखें और तेज आंच पर उबाल लें। उबालने के बाद पानी को अच्छी तरह से मिलाएं और गैस बंद कर दें। गैस बंद करने के बाद पानी ठंडा करें और फिर मटका खाली कर दें।

जब मटका खाली हो जाए, तो पानी अच्छी तरह से सुखा लें। ऐसा करने से मटके में मिट्टी का असर पानी में आ जाएगा और आपका दूध फटने से बच जाएगा।

मटके के ऊपर लगाएं घी

How do you boil milk properly

जब भी आप दूध उबालें, तो इस बात का ध्यान रखें कि भगोने के सबसे ऊपर वाले हिस्से में थोड़ा सा घी या बटर लगा दें। घी की चिकनाई के साथ मिलकर दूध बर्तन से बाहर नहीं निकलता है और आप आसानी से इसे भगोने में बिना ध्यान दिए हुए भी उबाल सकते हैं।

उबालते समय दूध को बाहर गिरने से रोकने के लिए ये एक सबसे आसान नुस्खा है, क्योंकि सभी के घर में घी या मक्खन आसानी से मिल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: उबालते समय बर्तन से बार-बार गिर जाता है दूध तो ये टिप्स अपनाएं

रखें इन बातों का ध्यान

Clay pot for milk

  • दूध को हमेशा माध्यम आंच पर उबालें।
  • दूध का बर्तन उसकी मात्रा के हिसाब से ही बड़ा होना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि यदि आपको 2 लीटर दूध उबालना का तो कम सेकम ढाई लीटर की क्षमता वाला भगोना लें।
  • दूध गरdम करने से पहले नीचे थोड़ा पानी डालें। इससे दूध मटके की तली में चिपकता नहीं है।
  • दूध को पूरी तरह ढककर न पकाएं, अगर आप इसे ढक रही हैं तो ढक्कन और भगोने के बीच कोई बड़ा चम्मच रख दें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP