बच्चों को लुभाएगी ये बगैर अंडे और जिलेटिन से बनी जेली, शेफ कुणाल कपूर से जानें रेसिपी

रंग-बिरंगी जेली देखकर हर बच्चा उसे खाने की जिद्द करता है। उसमें मिलाए गए फूड कलर और जिलेटिन उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में क्यों न उन्हें घर पर बनी बाजार जैसी जेली खिलाए जाए? आइए शेफ कुणाल कपूर से जानें एक बढ़िया जेली की आसान रेसिपी।
image

बच्चों को जेली कितनी पसंद होती है, ये तो हर मां जानती है! इसका रंग-बिरंगा लुक, जिगली टेक्सचर और मीठा स्वाद उन्हें हर बार लुभा लेता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली जेली में कृत्रिम रंग, प्रिजर्वेटिव्स और जिलेटिन होता है, जो बच्चों की सेहत के लिए सही नहीं माना जाता। तो क्यों न इस बार घर पर ही बिना अंडे और जिलेटिन के हेल्दी जेली बनाई जाए?

हम जो रेसिपी आपको बताने वाले हैं वह शेफ कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह बादाम से बनी एक बढ़िया जेली है। शेफ कुणाल कपूर की ये खास बादाम जेली रेसिपी सिर्फ टेस्टी ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहतरीन है।

इसमें शुद्ध बादाम दूध, हल्का मीठापन और दालचीनी का सौम्य स्वाद शामिल है, जो इसे खास बनाता है। इसका स्मूद, क्रिमी टेक्सचर और नेचुरल फ्लेवर बच्चों को बिना किसी आर्टिफिशियल एडिटिव्स के वही मजा देगा, जो बाजार वाली जेली में मिलता है।

सबसे अच्छी बात? इसे घर पर बनाना बेहद आसान है! कोई केमिकल नहीं, कोई अनहेल्दी इंग्रीडिएंट नहीं- सिर्फ शुद्ध, हेल्दी और टेस्टी मिठास। तो इस बार बच्चों की फेवरेट ट्रीट को एक हेल्दी ट्विस्ट दें और घर पर ही स्वादिष्ट बादाम जेली तैयार करें। यकीन मानिए, बच्चे बार-बार इसे ही मांगेंगे!

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: घर पर बना रहे हैं जैम तो इन बातों का रखें ध्यान

आल्मंड जेली बनाने का तरीका-

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

  • सबसे पहले बादाम का दूध बनाएं। इसके लिए भिगोए हुए बादाम को बगैर छिलका उतारे मिक्सर में डालें। इसमें पानी डालकर बारीक पीस लें। इसके बाद एक मलमल के कपड़े में इसे डालकर अच्छी तरह निचोड़कर बादाम दूध निकाल लें।
  • बादाम दूध का बचा हुआ फूक आप गाढ़ी मलाईदार ग्रेवी बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसे अन्य रेसिपी में डालकर इसका पूरा आनंद लिया जा सकता है।
  • अब कॉर्न स्टार्च का घोल तैयार करें। तैयार बादाम दूध में से 1 करछी दूध अलग करें और उसमें 35 ग्राम कॉर्नस्टार्च अच्छी तरह मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें गुठलियां न बनें।
  • जेली बेस तैयार करने के लिए बचा हुआ बादाम दूध एक पैन में डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें। जब इसमें उबाल आने लगे, तो दालचीनी स्टिक, चीनी और वनीला एसेंस डालकर मिक्स करें।

इसे भी पढ़ें: जानें जैम और जेली के बीच क्या अंतर होता है

  • इसे हल्की आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं, ताकि फ्लेवर अच्छी तरह घुल जाए। अब पहले से तैयार कॉर्न स्टार्च घोल को धीरे-धीरे डालते हुए लगातार हिलाते रहें। इसे लगातार चलाते हुए पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर जेल जैसा न हो जाए। जब यह सिल्की और स्मूद टेक्सचर में आ जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • एक जेली मोल्ड को हल्का ग्रीस करें ताकि जेली आसानी से निकल सके। तैयार मिश्रण को मोल्ड में डालें और कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए, तो फ्रिज में 1.5-2 घंटे तक सेट होने दें।
  • जेली सेट होने के बाद, इसे किनारों से हल्का दबाएं ताकि यह मोल्ड से अलग हो जाए। एक प्लेट पर मोल्ड को उल्टा करें और जेली को धीरे-धीरे निकालें।
  • पहले से बादाम क ड्राई रोस्ट कर लें और उसे बारीक काट लें। इसे जेली पर छिड़कें। अब आपकी स्मूद, क्रीमी और हेल्दी बादाम जेली तैयार है!
  • आप इसे ठंडा-ठंडा परोस सकते हैं। इसे फ्रूट सलाद, चॉकलेट सॉस या कटे हुए ड्राई फ्रूट्स के साथ भी परोसा जा सकता है। यह व्रत के दौरान खाने के लिए भी परफेक्ट हेल्दी ऑप्शन है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

आल्मंड जेली Recipe Card

बगैर अंडे या जिलेटिन के हेल्दी जेली खाना चाहते हैं, तो इस रेसिपी को नोट करें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 60
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 110 ग्राम बादाम (4 घंटे भिगोए हुए)
  • 2.5 कप पानी
  • 35 ग्राम कॉर्न स्टार्च
  • 1 दालचीनी स्टिक
  • 100 ग्राम चीनी
  • 2-3 बूंद वनीला एसेंस
  • 1 बड़ा चम्मच रोस्टेड बादाम

विधि

  • Step 1 :

    बादाम को भिगोकर उसका दूध निकालें। एक करछी दूध को कॉर्न स्टार्च के साथ मिलाएं। बाकी को उबाल लें।

  • Step 2 :

    उबलने वाले दूध में दालचीनी, चीनी और वनीला एसेंस डालकर पकाएं।

  • Step 3 :

    इसमें कॉर्न स्टार्च का मिश्रण डालकर मिक्स करते रहें। इसे तब तक मिक्स करें जब तक यह गाढ़ा जेल जैसा न लगे।

  • Step 4 :

    जेली मोल्ड में मिश्रण डालकर उसे ठंडा होने दें। फिर फ्रिज में डेढ़ से दो घंटे के लिए सेट होने दें।

  • Step 5 :

    जेली को मोल्ड से निकालें और इसे रोस्टेड बादाम डालकर गार्निश करें और इसका मजा लें।