पाव भाजी से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आपने कभी पाव से बना पिज्जा स्लाइडर ट्राई किया है? अगर नहीं, तो यह स्नैक आपके किचन में एक नया स्वाद लेकर आएगा। नॉर्मल पिज्जा बनाने का झंझट छोड़िए और कुछ ऐसा बनाइए जो कम मेहनत में ज्यादा मजेदार हो!
पिज्जा स्लाइडर्स एक फ्यूजन रेसिपी है, जिसमें मुलायम पाव बन्स को पिज्जा के टॉपिंग और चीज से भरकर बेक किया जाता है। इसका क्रिस्पी बाहरी टेक्सचर और अंदर की चीजी फिलिंग इसे हर उम्र के लोगों का फेवरेट बनाती है। बच्चों के टिफिन से लेकर पार्टी स्नैक तक, यह रेसिपी हर मौके के लिए परफेक्ट है।
इसमें शिमला मिर्च, स्वीटकॉर्न, प्याज और मोजेरेला चीज का लाजवाब कॉम्बिनेशन इसे सुपर टेस्टी बनाता है। इसे आप ओवन में बेक कर सकते हैं या तवे पर भी बना सकते हैं। तो अब जब भी स्नैक में कुछ नया और लाजवाब चाहिए, तो पाव भाजी की जगह पिज्जा स्लाइडर्स बनाइए और देखिए कैसे लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे!
इसे भी पढ़ें: घर पर तैयार करें देसी स्टाइल पिज्जा, जानें रेसिपीज
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं आटे का हेल्दी पिज्जा, फटाफट नोट कर लें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आइए इस बार पाव बन से पिज्जा बनाने का तरीका जानिए।
पहले एक पैन में ते डालकर गर्म करें और सब्जियों को बारी-बारी डालकर हल्का भून लें।
सब्जियों में चिली फ्लेक्स, ग्रीन चिली सॉस, पिज्जा सॉस, नमक और केचप डालकर मिक्स करें।
पाव बेस पर पिज्जा सॉस फैलाएं और उस पर स्टफिंग और चीज डालकर फॉइल पेपर से ढकें।
इसे 10 से 15 मिनट तक बेक करें। आपके चीजी पिज्जा स्लाइडर तैयार हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।