बटर गार्लिक गोली इडली करें नाश्ते में शामिल, शेफ कुणाल कपूर से जानें मजेदार रेसिपी

Breakfast Recipe: क्या आपको इडली पसंद है? अगर हां, तो शेफ कुणाल कपूर से यह रेसिपी बनाना सीख लीजिए। आगे जब भी ब्रेकफास्ट बनाना हो,इसे झटपट तैयार करके आप आनंद ले सकते हैं। 

 
butter garlic goli idli recipe by chef kunal kapur

साउथ इंडियन कुजीन आज देश भर में लोकप्रिय है। इसे अपनी तरह से बनाकर लोग इसका आनंद उठाते हैं। नॉर्थ इंडिया में जितना बटर चिकन पसंद किया जाता है, उतना ही डोसा और इडली खाने वाले लोग भी है। साउथ इंडियन फूड न सिर्फ स्वाद से भरपूर होता है, बल्कि यह हेल्थ के लिए अच्छा होता है। अब जैसे इडली को ही लीजिए। वेट कम कर रहे लोगों की डाइट में इडली जरूर शामिल होती है।

इडली का स्वाद तभी आता है, जब इसे चटनी और सांभर के साथ खाया जाता है। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्हें इडली पसंद नहीं होती। वे प्लेन इडली की बजाय गन पाउडर वाली इडली खाना पसंद करते हैं क्योंकि वह चटपटी होती है।

अब आपको इडली पसंद हो या न हो, हम आपके लिए एक मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं। इस रेसिपी को शेफ कुणाल कपूर ने तैयार किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बटर गार्लिक गोली इडली की एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है। उनके फैंस को यह रेसिपी बहुत पसंद आई। हमें लगा कि यह रेसिपी आपको भी जरूर पता होनी चाहिए। अगर आप एक जौसी इडली खाकर बोर हो गए हैं, तो समय है कि अपनी रेसिपी को थोड़ा-सा अपडेट कर लें।

छोटी बॉल्स के आकार में तैयार इडली और मसाले और मक्खन से बनाई गई इस रेसिपी को एक बार खाकर आपका मन भी नहीं भरेगा। ब्रेकफास्ट में क्या बनाएं की चिंता भी इस रेसिपी से दूर हो सकती है। आइए फिर जानें कि इस मजेदार डिश को कैसे तैयार करना है।

इसे भी पढ़ें: बिना स्टीमर के घर पर झटपट तैयार करें मिनी इडली, जानें रेसिपी

बटर गार्लिक गोली इडली बनाने का तरीका-

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

  • सबसे पहले पानी उबालने के लिए पैन गर्म करें और उसमें नमक डालें। अब पैन में चावल का आटा डालें और धीमी आंच पर आटा गूंथने के लिए मिलाएं।
  • गैस बंद करें और ढक्कन से ढक दें। इसे कम से कम 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे मिक्सिंग बाउल या परात में निकाल लें। अपने हाथों में थोड़ा तेल लें और आटे को अपने हाथों से मिलाएं। अगर यह बहुत ज्यादा गर्म हो तो थोड़ा-सा गुनगुना होने दें।
  • जब आप स्मूथ आटा तैयार कर लें, तो इसे गीले कपड़े से ढक दें।
  • अब इसके बाद स्टीमर के होल्डिंग बेस पर थोड़ा तेल लगाएं। आटे को लें और छोटी लोइयां बनाएं। इन्हें छोटी बॉल्स का आकार दें। याद रखें, जब आप भागों का आकार चुन रहे हों, तो उन्हें बहुत बड़ा न रखें क्योंकि भाप में पकने के बाद बॉल्स का आकार दोगुना हो जाएगा।
  • इन बॉल्स को स्टीमर में रखें और इडली को लगभग 10 से 12 मिनट तक भाप में पकाएं।
  • जब तक इडली भाप से पक रही हैं, तब तक मसाला तैयार कर लें।
  • इसके लिए एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें हींग, सूखी लाल मिर्च, उड़द दाल और थोड़ी चना दाल डालें। सभी चीजों को हल्का-सा भून लें।
  • इसमें हरी मिर्च, राई और अदरक डालकर सॉते करें। अब इसमें करी पत्ता, सफेद तिल डालें और तिल को 30 सेकंड तक भूनें।
  • तिल भुन जाएं, तो इसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर डालें और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • कुछ मिनट पकाने के बाद, ऊपर से हरा धनिया डालकर मिलाएं।
  • मसाला बनने के बाद बटर गार्लिक तैयार करें। एक नए पैन में थोड़ा मक्खन पिघलाएं और उसमें कुछ कटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालें।
  • लहसुन को भूरा होने से बचाने के लिए मध्यम से धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं।
  • अब इसमें प्याज और उबले हुए मकई डालें और कुछ मिनट तक हिलाते हुए पकाएं। प्याज जब ट्रांसलूसेंट हो जाए, तब इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें।
  • तैयार इडली की बॉल्स को भाप से निकालें और इसमें डालकर मिक्स करें। ऊपर से तैयार मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें। आपकी बटर गार्लिक इडली अब परोसने के लिए तैयार है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बटर गार्लिक गोली इडली रेसिपी Recipe Card

इडली का यह वर्जन आपने कभी टेस्ट नहीं किया होगा। आइए आपको बटर गार्लिक गोली इडली की रेसिपी बताएं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :45 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 25 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Low
  • Course: Snacks
  • Calories: 600
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • इडली बनाने के लिए: पानी – 1½ कप
  • नमक – ¾ छोटा चम्मच
  • चावल का आटा – 1½ कप
  • तेल – आवश्यकतानुसार
  • मसाला बनाने के लिए: तेल – 2 छोटा चम्मच हींग – 1 चुटकी
  • सूखी लाल मिर्च – 2
  • उड़द दाल – 1 छोटा चम्मच
  • चना दाल – 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च
  • कटी हुई – 1 छोटा चम्मच अदरक – 1 छोटा चम्मच
  • राई – 1 छोटा चम्मच
  • करी पत्ते – एक मुट्ठी
  • तिल – 2 छोटा चम्मच
  • गाजर
  • कद्दूकस किया हुआ – ¼ कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • धनिया
  • कटा हुआ – 2 बड़े चम्मच
  • बटर गार्लिक के लिए: बटर – 2 बड़े चम्मच
  • लहसुन
  • कटा हुआ – 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च
  • कटी हुई – ½ छोटा चम्मच
  • प्याज
  • कटा हुआ – 3 बड़े चम्मच
  • मकई का दाना – एक मुट्ठी
  • नमक – एक चुटकी
  • काली मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • नींबू – ½ पीस
  • हरा प्याज
  • कटा हुआ – एक मुट्ठी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले इडली बनाने के लिए पैन में पानी गर्म करें और उसमें चावल का आटा डालकर आटा गूंथ लें।

  • Step 2 :

    इसे 5 मिनट के लिए गीले कपड़े से ढकें और फिर इसकी लोइयां लेकर छोटी बॉल्स बनाएं और स्टीमर में स्टीम करें।

  • Step 3 :

    अब मसाला तैयार करने के लिए मसाले वाले इंग्रीडिएंट्स को एक साथ अच्छी तरह से पका लें। ऊपर से हरा धनिया डालकर मसाले को अलग रखें।

  • Step 4 :

    बटर गार्लिक तैयार करने के लिए एक पैन को गर्म करें और उसमें बटर और गार्लिक डालकर सॉते करें।

  • Step 5 :

    इसमें प्याज और उबले हुए मकई डालें और कुछ मिनट तक हिलाते हुए पकाएं। फिर नींबू, नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स करें।

  • Step 6 :

    अब इसी पैन में स्टीम हुई इडली और मसाला डालकर मिक्स करें। आपकी बटर गार्लिक गोली इडली तैयार है।