बुंदेलखंड भारत का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ शहर, कस्बे और गांव शामिल हैं। इस क्षेत्र का एक समृद्ध ऐतिहासिक महत्व है। यहां आपको विश्व की सबसे प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के साक्ष्य मिल जाएंगे, तो सम्राट अशोक ने भी इस धरती पर जन्म दिया और शासन किया है। बुंदेलखंड में आपको अनोखी कला संस्कृति देखने के साथ ही यहां के पकवानों का स्वाद चखने का भी अवसर मिल जाएग। आज हम आपको भारत में लोकप्रिय रेसिपी कढ़ी को बुंदेलखंडी अंदाज में बनाने का तरीका बताएंगे।
इसे बनाना कठिन नहीं है और सबसे अच्छी बात है कि यह खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर बुंदेलखंडी स्टाइल में कढ़ी कैसे बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दही वाली कढ़ी बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद में नहीं आएगी कोई कमी
इसे जरूर पढ़ें- कढ़ी बनाने का यह तरीका देखकर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी घर पर बुंदेलखंड के स्टाइल में कढ़ी बना सकती हैं।
सबसे पहले एक बर्तन में छाछ लें और बेसन डालकर अच्छी तरह से घोल तैयार कर लें। घोल में गुठली न पड़ने दें।
अब एक कढ़ाई लें और उसमें तेल गरम करें। उसमें सरसों दाने, करी पत्ता, हींग, मेथी दाना और कुटी हुई हरी मिर्च और लहसुन डालें और सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
अब आप इस तड़के में बेसन और छाछ का घोल डाल दें और बराबर चलाती रहें। ऐसा करने से आपकी छाछ फटेगी नहीं।
जब घोल गाढ़ा होने लग जाए तब आपको उसमें पानी डालना होगा और इस घोल को पकने देना होगा ।
इसके बाद आप पकौड़ी बनाने के लिए बेसन और पानी का गाढ़ा घोल तैयार करें। इसे अच्छी तरह से फेंट लें ताकि पकौड़ी मुलायम बनें और फिर तल लें।
इसके बाद आपको इन पकोड़ों को कढ़ाई में पक रहे घोल में डालना होगा। अब आप अगले खौल आने तक का इंतजार करें ।
इसके बाद कढ़ी में ऊपर से लाल मिर्च और सरसों दाने का तड़का लगाएं और हरी धनिया पत्ती से उसे गार्निश करें।
आप कढ़ी परोसने के लिए तैयार है। आप इसे रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकती हैं। इस तरह की अन्य रेसिपी जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।