herzindagi
image

बच्चा नहीं पीता दूध...तो बना दें ये मिल्क शेक, शौक से पिएंगे और करेंगे खूब पसंद

अगर आपका बच्चा दूध को नहीं पीता, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको तीन तरह के शेक बनाना सीखा रहे हैं जिसे ठंडा करके सर्व किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 18:50 IST

मेरा बच्चा दूध नहीं पीता...यह जुमला हर महिला का होता है। लाख कोशिश करने..मिन्नतें करने या रंग-बिरंगे मग में दूध देने के बाद भी बच्चा दूध नहीं पीता। हम महिलाएं परेशान रहती हैं कि ऐसे में बच्चे को कैल्शियम नहीं मिलता, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको साथ कुछ रेसिपीज साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तरह के शेक तैयार किए जा सकते हैं। 

मिल्क शेक न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि पोषण से भी भरपूर होते हैं। आप बच्चे के पसंद की चीजों को शामिल कर सकती हैं जैसे- फल, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स या टॉफी आदि। आइए मिल्क शेक की आसान रेसिपीज जानते हैं, जिसका स्वाद यकीनन आपके बच्चे को पसंद आएगा। इन मिल्क शेक को आप बार-बार बनाने की डिमांड करेंगे।

आलू मिल्क शेक

सामग्री

What is the best milkshake for kids

  • पका हुआ आलू- 1
  • शहद या गुड़- 1 चम्मच
  • बादाम या काजू- 5
  • इलायची पाउडर- 1 चुटकी
  • ठंडा दूध- 1 कप

आलू मिल्क शेक की विधि

  • सबसे पहले आलू के छिलके उतारें और उबालने के लिए रख दें।
  • फिर एक बाउल में निकालें और छोटे-छोटे टुकड़े करें।
  • अब मिक्सर आलू, दूध, शहद और मावा डालकर ग्राइंडर कर लें।
  • ऊपर से बर्फ डालें और गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी और टेस्टी प्रोटीन शेख कैसे बनाते हैं?

चॉकलेट मिल्क शेक

सामग्री

  • ठंडा दूध- 1 कप
  • कोको पाउडर- 1 चम्मच
  • चॉकलेट सिरप- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद या ब्राउन शुगर- 1 चम्मच
  • आइस क्यूब- 3

Are breakfast shakes good for kids

चॉकलेट मिल्क शेक की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें।
  • फिर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर तमाम चीजों को मिक्स करें।
  • फिर 30 सेकंड तक ब्लेंड करें और बर्फ डालकर ठंडा करें।
  • ऊपर से थोड़ी चॉकलेट ग्रेट करके सर्व करें। 

स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक

सामग्री

  • स्ट्रॉबेरी- आधा कप
  • ठंडा दूध- 1 गिलास
  • शहद- 2 चम्मच
  • वनीला एक्सट्रैक्ट- कुछ बूंदें

स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक की विधि

Refreshing Milkshake and Smoothie recipes for the summer

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।
  • फिर स्ट्रॉबेरी को काटकर मिक्सर ग्राइंडर में डालें।
  • फिर दूध, शहद और वेनिला को भी डाल दें।
  • सारी चीजों को अच्छी तरह से पीस लें। ऊपर से बर्फ डालकर गिलास में निकालें।
  • अब ठंडा-ठंडा स्ट्रॉबेरी के साथ सर्व करें। 

इसे जरूर पढ़ें- Makhana Shake Recipe: इस गर्मी ट्राई करें कुछ नया....बनाएं टेस्टी मखाना शेक, नोट करें रेसिपी

मिल्क शेक का स्वाद बढ़ाने के लिए करें ये काम 

अगर आपका बच्चा मिल्क शेक भी नहीं पी रहा है, तो इसे थोड़ा और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है। आप मिल्क शेक में टॉफी, जैम्स या क्रेंच को भी डाल सकती हैं। इससे आपको बहुत ही फायदा होगा और आपका बच्चा शेक झटपट खत्म कर देगा। 

इन रेसिपीज को ट्राई करें और बच्चे की इच्छा पूरी करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।