गाजर और सूजी से नहीं इस बार घर में बनाए ब्रेड हलवा

अगर आप गाजर, सूजी या फिर आटे के हलवे के अलावा हलवे में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको ब्रेड सूजी का हलवा जरूर ट्राई करना चाहिए। 

bread halwa homemade  recipe

अगर आप गाजर, सूजी या फिर आटे के हलवे के अलावा हलवे में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको ब्रेड सूजी का हलवा जरूर ट्राई करना चाहिए। ब्रेड का हलवा बनाने के लिए आप सूखी ब्रेड के चूरे से ब्रेड का हलवा बना सकती हैं।

सर्दियों में वैसे भी गर्मा-गर्म हलवा खाने का अपना ही एक अलग मजा होता है। इस सर्दी फिर आप ब्रेड का हलवा जरूर ट्राई करें। आप ब्रेड के छोटे-छोटे दुकड़े कर उसे देसी घी में फ्राई कर टेस्टी ब्रेड हलवा बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे कम समय में आप घर में ब्रेड का हलवा बना सकती हैं।

bread halwa homemade  recipe

ब्रेड हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस
  • देसी घी
  • दूध
  • चीनी
  • इलायची
  • काजू
  • बादाम

bread halwa homemade  recipe

ब्रेड हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले आप ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ ले। उसके बाद कढ़ाही में थोड़ा घी डालकर उसे गर्म करें। घी के पिघलने पर इसमें ब्रेड के टुकड़े डाल दीजिए और इन्हें हल्की ब्राउन होने तक भून लीजिए। भुने हुए ब्रेड के टुकड़े में दूध और चीनी डाल दें।

इसे जरूर पढ़ें: जानिए घर पर मूंग दाल हलवा बनाने की आसान रेसिपी

ध्यान दें ब्रेड को जब तक ही पकाए जब तक कि वो सोफ्ट नहीं हो जाते हैं। इसी बीच काजू और बादाम को पतला पतला काट लीजिए। बीच-बीच में ब्रेड को चमचे से दबाकर ब्रेड के टुकड़ों को और बारीक कर दें।

अब आप इसमें थोड़ा और घी डालकर हलवे को थोड़ी देर और पकाए। अब आप थोड़े से बादाम काजू बचा कर हलवे में सारे काटे गए काजू, बादाम और इलायची पाउडर डालकर मिला दें। अब आप हलवे के ऊपर बचा हुआ घी डाल दें।

अब आपका ब्रेड का हलवा तैयार है। अब आप ब्रेड के हलवे को किसी बर्तन में निकाल लें। हलवे के ऊपर बादाम काजू डालकर इसे सजाए। 10 मिनट में तैयार होने वाले ब्रेड हलवे को अपनी फैमली के साथ एंजॉय करके खाइए।

bread halwa homemade  recipe

टिप्स

अगर आप थोड़ा हेल्दी हलवा बनाना चाहती हैं तो आप मौदा या आटे के ब्रेड के बदले मल्टीग्रेन ब्रेड भी ले सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP