आसपास की बेकरी शॉप पर अक्सर आपको क्रीम रोल देखने को मिल जाते हैं। खासकर बच्चों को क्रीम रोल खाना बेहद पसंद होता है, ऐसे में आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको क्रीम रोल बनाने का आसान तरीका बताएंगे। इस क्रीम रोल को तैयार करने में केवल 10 से 15 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद आपका क्रीम रोल बड़ी आसानी से बनकर तैयार हो जाएगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं क्रिस्पी और टेस्टी ब्रेड क्रीम रोल की आसान रेसिपी।
बनाने का तरीका-
- ब्रेड क्रीम रोल बनाने के लिए सबसे हंग कर्ड यानी गाढ़ी दही लें। दही को गाढ़ा करने के लिए उसे मलमल के कपड़े में लपेटकर थोड़ी देर के लिए कहीं लटका कर रख दें इससे आपकी हंग कर्ड तैयार हो जाएगी।
- जब हंग कर्ड बन जाए तो उसमें आइसिंग शुगर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाली व्हिप क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- फिर ब्रेड स्लाइस लें और किनारों को कट कर लें और ब्रेड को बेलन की मदद से बेल लें, इसके बाद ब्रेड स्लाइस को 3 टुकड़ो में बांट लें।
- अब क्रीम रोल कोन लें और ब्रेड के स्लाइस पर पानी लगाकर क्रीम रोल का शेप तैयार कर लें।
- इसके बाद माइक्रोवेव की मदद से रोल को 5 से 7 मिनट तक 200 डिग्री पर बेक करें।
- जब रोल बेक हो जाए तो कुछ देर इसे ठंडा होने के लिए रख दें, जब रोल ठंडा हो जाए तो उसमें कोन की मदद से क्रीम फिल करें।
- आखिर में रोल क्रीम के ऊपर चेरी या जेम्स से सजावट करें। इन आसान स्टेप्स के साथ आपका क्रीम रोल तुरंत बनकर तैयार हो जाएगा।
तो यह थी क्रीम रोल की रेसिपी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी टेस्टी रेसिपीज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepick, google searches
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों