गर्मियों के मौसम में शरीर को तरोताजा बनाए रखने के लिए बहुत से साधन होते हैं। इनमें से एक होता है बेल का शर्बत, जो इस मौसम में बाजार में आपको खूब नजर आ जाएगा। अमूमन लोग बेल का शर्बत बाहर से खरीद कर पीते हैं, मगर इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। इस शर्बत को बनाने की विधि बेहद आसान है और अगर अब तक आपने घर पर इसे ट्राई नहीं किया है तो फेमश शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शर्बत को बनाने की रेसिपी शेयर की है। आप इसे देख कर घर पर ही बेल का शर्बत बना सकती हैं।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर पर 10 मिनट में बनाएं बेल का शर्बत।
सबसे पहले बेल के फल को टोड़ कर उसका गूदा निकाल लें।
अब गूदे में से सारे बीज अलग कर लें। बीज के होने पर शर्बत में कड़वाहट आती है।
इसके बाद आप गूदे में पानी डालें और उसे अच्छी तरह से मैश करें।
अब एक छन्नी से इस रस को छान लें। यदि और पानी की जरूरत पड़े तो इस्तेमाल करें।
अब आपको इस शर्बत में चीनी मिलानी चाहिए क्योंकि पानी पड़ जाने से फल की मिठास कम हो जाती है।
इसके बाद आप एक ग्लास में आइस क्यूब्स, पुदीना की पत्तियां और नमक डालें, फिर इस ग्लास में बेल का शर्बत डाल कर उसे सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।