शाम के टाइम चाय के साथ अगर आलू के चिप्स खाने को मिल जाए तो फिर उसका कोई जवाब नहीं। भारतीय घरों में लगभग हर कोई आलू के चिप्स को बेहद ही प्यार से खाना पसंद करते हैं। खासकर बच्चों को चिप्स बहुत पसंद होते हैं। बच्चों को दिन में तीन से चाट चिप्स के पैकेट दे दीजिये वो खाने से मना कतई नहीं करेंगे। कई बार तो बच्चों को मना करना पड़ता है कि अब चिप्स नहीं खाना है। लेकिन, हर बार चिप्स का नाम सुनते ही ध्यान आता है आलू के चिप्स। अगर आप चिप्स में कुछ बदलाव करना चाहती है, तो आज हम आपको 'चुकंदर के चिप्स' की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे आप आसानी से घर बना सकती हैं। आपको इसके लिए अन्य चिप्स की तरह बाज़ार में पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बनाने का तरीका
- घर पर चिप्स बनाते समय सबसे ज़रूरी बात है कि चुकंदर सही होना चाहिए। अगर चुकंदर फ्रेश नहीं है, तो चिप्स अच्छे और क्रिस्पी नहीं होते हैं। इसलिए आप चुकंदर के चिप्स के लिए फ्रेश चुकंदर का ही चुनाव करें।
- दूसरी बात, जिस तरह से आलू के चिप्स के लिए आलू का साइज़ मायने रखता है, ठीक उसी तरह चुकंदर का साइज़ भी मायने रखता है। अधिक बड़ा, या छोड़ा चुकंदर नहीं, बल्कि आप मीडियम साइज़ का ही चुकंदर लें चिप्स के लिए।
- चुकंदर का चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आप चुंकदर को अच्छे से साफ कर लीजिये। साफ करने के बाद उसे स्लाइस में काट लीजिये और किसी बर्तन में रख लीजिये।

- इधर आप बेकिंग ट्रे में तेल लगा लीजिए और चुकंदर के स्लाइस को ट्रे में रख दीजिये। इसके बाद स्लाइस के ऊपर से अन्य सामग्री को अच्छे से डाल दीजिये। आप ज़रूरत के हिसाब में ही सामग्री को डालें।
- इधर आप ओवन को लगभग 150 डिग्री पर प्री हिट करें। ओवन गरम होने पर बेकिंग ट्रे को ओवन के अंदर रखकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। 10 मिनट बाद ओवन से ट्रे को निकाले और ठंडा होने के बाद चिप्स को खाने के लिए सर्व करें।
- अगर चिप्स अधिक है तो आप बचे हुए चिप्स को किसी एयर टाइट डिब्बे में रखकर बंद कर लीजिये और समय-समय पर निकाल कर खाते रहे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों