Basant Panchami 2025 Bhog Recipe: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं केसर मलाई मालपुआ का भोग, बदल सकती है किस्मत

नई ऊर्जा, उमंग और उल्लास का स्वागत बसंत पंचमी से किया जाता है। इस खास अवसर पर ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है और तमाम पकवान बनाए जाते हैं। आप इस बार भोग में माता के लिए केसर मलाई मालपुआ बना सकते हैं।
image

देवी सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व पूरे भारत में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन न केवल ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है, बल्कि इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन भी होता है। शीत ऋतु की समाप्ति के बाद बसंत पंचमी का पर्व नई ऊर्जा, उमंग और उल्लास से परिपूर्ण होता है।

इस दिन को विशेष रूप से विद्यार्थियों, संगीत प्रेमियों और कलाकारों के लिए बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि मां सरस्वती को विद्या, संगीत और ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है।

इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह समृद्धि, ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। लोग पीले वस्त्र पहनते हैं, पीले फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं और पीले रंग के व्यंजन बनाकर भोग अर्पित करते हैं।

इस शुभ अवसर पर मां सरस्वती को केसर और मलाई से बना स्वादिष्ट मालपुआ अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं, कैसे बनाएं केसर मलाई मालपुआ।

इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2025 Special Bhog: बसंत पंचमी के दिन बनाएं ये खास भोग, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

मालपुआ बनाने की विधि (Malpua Banane ki Vidhi)

malpua banane ki recipe

  • सबसे पहले एक बड़े कटोरे में मैदा, सूजी और खोया डालें। अब इसमें दही, दूध और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें गुलाब जल और केसर वाला दूध डालें, जिससे बैटर को सुंदर केसरिया रंग मिलेगा। मालपुआ का बैटर न ज्यादा पतला, न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए, तभी मालपुआ परफेक्ट बनेगा।
  • इसे अच्छी तरह फेंटकर 20-30 मिनट के लिए ढककर रख दें, ताकि मिश्रण अच्छी तरह फूल जाए। अब इसमें बेकिंग पाउडर डालें और हल्के हाथों से मिलाएं।
  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब चीनी घुल जाए और हल्की तार वाली चाशनी बन जाए, तब इसमें इलायची पाउडर, गुलाब जल और केसर डालें। इसे आंच से उतारकर हल्का गुनगुना रहने दें।
  • एक कड़ाही में घी गर्म करें और आंच को मध्यम रखें। तैयार बैटर को चम्मच की मदद से गर्म घी में डालें और गोल-गोल मालपुआ बनाएं।

इसे भी पढ़ें: बसंत पंचमी के दिन घर पर बनाएं पीले रंग के व्यंजन, यहां जानें आसान रेसिपीज

  • मालपुआ को धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें। तले हुए मालपुआ को सीधा गर्म चाशनी में 2-3 मिनट के लिए डुबोकर रखें, ताकि वह पूरी तरह रस से भर जाए। सभी मालपुआ को निकालकर एक प्लेट में रखें।
  • एक बाउल में ताजी मलाई, कंडेंस्ड मिल्क, पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। इसे ठंडा रखने के लिए 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।
  • गरमागरम मालपुआ को प्लेट में रखें और ऊपर से मलाई की लेयर डालें। कटे हुए बादाम, पिस्ता और केसर के धागों से सजाएं। इसे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती को भोग लगाएं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

केसर मलाई मालपुआ Recipe Card

मां सरस्वती को भोग लगाना है, तो आप उनके लिए केसर मलाई मालपुआ बनाएं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Desserts
  • Calories: 450
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • मालपुआ के लिए: 1 कप मैदा
  • ½ कप खोया
  • ½ कप दूध
  • 2 टेबलस्पून सूजी
  • 2 टेबलस्पून दही
  • ¼ टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 चुटकी केसर (1 टेबलस्पून गुनगुने दूध में भिगोया हुआ)
  • ½ टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • तलने के लिए घी
  • चाशनी के लिए: 1 कप चीनी
  • ¾ कप पानी
  • ¼ टीस्पून इलायची पाउडर
  • 4-5 केसर के धागे
  • 1 टीस्पून गुलाब जल
  • मलाई टॉपिंग के लिए: ½ कप ताजा मलाई
  • 2 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क
  • 1 टेबलस्पून पिसी हुई चीनी
  • ¼ टीस्पून इलायची पाउडर
  • गार्निशिंग के लिए: कटे हुए बादाम
  • पिस्ता और केसर के धागे

विधि

  • Step 1 :

    मैदा, सूजी, खोया, दही, दूध, इलायची पाउडर, गुलाब जल और केसर वाला दूध मिलाकर फेंटें। 20-30 मिनट ढककर रखें, फिर बेकिंग पाउडर मिलाएं।

  • Step 2 :

    चीनी और पानी को धीमी आंच पर पकाएं। हल्की तार बनने पर इलायची पाउडर, गुलाब जल और केसर डालें।

  • Step 3 :

    घी गर्म करें, बैटर डालकर गोल मालपुआ बनाएं। धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें, फिर गर्म चाशनी में 2-3 मिनट डालें।

  • Step 4 :

    मलाई, कंडेंस्ड मिल्क, पिसी चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर फेंटें। 10 मिनट फ्रिज में रखें।

  • Step 5 :

    मालपुआ पर मलाई डालें, कटे बादाम, पिस्ता और केसर से सजाएं। गर्म या ठंडा परोसें और भोग लगाएं।