खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना लगभग हर कोई पसंद करता है। कोई गुलाब जामुन, कोई बर्फी, कोई लड्डू या फिर कोई खीर खाना पसंद करता है। घर पर तैयार खीर का नाम सुनते ही लगभग सभी के मुंह में पानी आ जाता है। कई लोग तो सर्दियों में रात को खीर बनाकर फ्रिज में रख देते हैं और अगले दिन यानि सुबह में खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक अलग और टेस्ट खीर की रेसिपी तलाश रही रही हैं, तो आपको इस बार जौ की खीर बनाकर टेस्ट करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं जौ की खीर की रेसिपी के बारें में।
बनाने का तरीका
- जौ की खीर बनाने के लिए आपको एक दिन पहले ही जौ को पानी में भिगोकर रखना होता है। पानी में भिगोकर रखने से खीर बनाने में आपको अधिक समय नहीं लगता है।
- अगले दिन जौ पानी में से निकालकर आप प्रेशर कुकर में एक से दो कप पानी डालकर एक से दो सिटी लगा दीजिये। ध्यान रहें जब तक कुकर से प्रेशर न निकले तब तक आप जौ को न निकाले।
- जब तक कुकर से प्रेशर निकल रहा है, आप एक दूसरे साइड किसी बर्तन में दूध को अच्छे से उबाल लीजिये। जब आपको लगे की कुकर से हवा निकल गई है, तो आप कुकर से जौ को निकालकर उबल रहे दूध में डाल दीजिये।

- इसे आप लगभग 7-8 मिनट तक ऐसे ही पकने दीजिये। जब आपको लगे की दूध गाढ़ा हो रहा हो, तो आप खीर में इलाइची पाउडर के साथ चीनी को डालकर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दीजिये।
- ध्यान रहे, बीच-बीच में एक से दो बार चलते रहे ताकि नीचे से खीर जले नहीं। जब आपको लगे की खीर अच्छे से पक गई है, तो आप गैस को बंद कर दीजिये और किसी सर्विंग प्लेट में निकालकर रख दीजिये। अब इसके ऊपर से ड्राई फ्रूट्स को डालकर डिनर टेबल पर सर्व कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों