पकौड़ी से लेकर कढ़ी तक, अरबी के पत्ते से बनाएं ये रेसिपीज

वैसे तो हर मौसम अरबी के पत्ते मार्केट में मिल जाएंगे लेकिन इसका उपयोग बारिश के दिनों में ही किया जाता है। ऐसे में चलिए बारिश के मौसम में अरबी के इन रेसिपीज को ट्राई करें।

 
arbi leaves ki sabji

अरबी के पत्ते से बनी डिशेज तो आप सभी ने खाई होगी, ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी रेसिपी बनाई जाती है। अरबी के पत्ते से पकौड़ा कढ़ी, उड़द दाल पकौड़ा कढ़ी, भजिया जैसे तमाम तरह की रेसिपी बनाई जाती है। आज के इस लेख में भी हम आपको अरबी के रेसिपीज के बारे में बताने वाले हैं। अरबी के पत्ते हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद है, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इससे बनने वाली रेसिपीज के बारे में।

अरबी बेसन पकोड़ा कढ़ी

arbi leaves dish

अरबी से बेसन कढ़ी बनाने के लिए पहले तो कढ़ी बना लें इसके एक पैन में तेल डालें और उसमें मेथी के बीज, हरी मिर्च दो भाग में कटी हुई और कढ़ी पत्ते डालकर तड़का बना लें। अब आधा चम्मच बेसन एक कटोरी दही और एक कटोरी पानी डालकर कढ़ी का घोल बनाएं और पैन में डालकर ढक दें। कुछ देर बाद नमक, हल्दी डालकर धीमी आंच में पकने दें।

अब इसके लिए अरबी के पकौड़े बनाएं पहले एक बाउल में एक कटोरी बेसन लें उसमें, नमक, मिर्च और पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। इसे अरबी के साफ और कोमल पत्तों में लपेट लें और पत्तों को एक के ऊपर एक रखें। आखिर में सभी पत्तों में बेसन लपेटने के बाद उसे भाप में अच्छे से पका लें। भाप से उतारकर ठंडा कर लें और गोल-गोल काटकर तेल में डीप फ्राई कर तलें। सुनहरा होने के बाद निकाल लें और ठंडा होने दें। बाद में इसे कढ़ी में डालकर उबल आने तक पका लें आपका अरबी बेसन पकोड़ा कढ़ी तैयार है। गरमा गरम चावल (होममेड चावल का आटा) और रोटी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: स्नैक्स से लेकर सब्जी तक बेसन से बनाएं टेस्टी रेसिपीज

अरबी पत्ते की पकौड़ी

arbi leaves recipe

अरबी पत्ते से पकौड़ी बनाने के लिए एक रात पहले ही, उड़द, मूंग और चना दाल को भिगोकर रखें। अब इन तीनों को पीस लें और इसमें हरी मिर्च, लहसुन और अदरक का पेस्टमिलाएं। साथ ही नमक और कढ़ी पत्ते भी काटकर मिक्स करें। अरबी के पत्तों को साफ पानी से धोकर बारीक काट लें और इसे भी दाल के मिक्सर में मिक्स करें। अब इसमें आधा कटोरी चावल का आटा मिलाकर इससे पकौड़ी बनाना शुरू करें। चावल आटा से पकौड़ी कुरकुरी बनेगी। अब तेल गर्म कर सभी बैटर से बारी-बारी पकोड़े तलते जाएं और दही की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में क्रिस्पी भजिया और वड़ा बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अरबी के पत्ते से ये दो तरह की रेसिपीज बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP