आंध्रा का आचार है सबसे पॉपुलर, खासकर आंवले से बना मसालेदार चटपटा अचार खाने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं। यूं तो अचार का नाम सुनते ही मुंह से पानी आने लगता है और आंवले का अचार वो भी आंध्रा स्टाइल में बना हुआ अगर ये पता चले तो फिर पेट में चुहे भी कूदने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आंध्रा आंवला अचार को घर में कैसे बनाया जाता है। अचार बनाना वैसे तो बहुत आसान है। भारत के हर घर में अचार बनाया जाता है। हालांकि मार्केट में अचार की कई तरह की variety मिलती हैं लेकिन जो अचार आप घर पर बनाती है उसका स्वाद ही अलग होता है। वैसे तो आंध्रप्रदेश के लोगों को ही ये अचार बनाने में महारथ हासिल है लेकिन अब मैं आपके साथ जो रेसिपी शेयर करने वाली हूं इसके बारे में मुझे हैदराबाद में रहने वाली खूशबू नायडू ने बताया उन्होंने बताया कि वो ऐसे कौन से खास मसालों से अचार बनाते हैं कि वहां के अचार दुनिया में दूर-दूर तक मशहूर हैं। अब आइए आपको ये बताते हैं कि आंध्रा आंवला आचार बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए और आप इसे कैसे बना सकती हैं।
Read more: क्या आप जानती हैं कि मिर्ची का सालन क्या होता है?
ऐसे बनाएं अचार का मसाला
ऐसे बनाएं अचार
आंध्रा आंवला अचार तैयार है आप इसे किसी कांच की बर्नी में भरकर रख सकती हैं।
Read more: 5 मिनट में बनती है Momos वाली हॉट गार्लिक सॉस
अचार वैसे तो तैयार है लेकिन इसका स्वाद कम से कम 3-4 दिन बाद आएगा आप इसे धूप में रखेंगी तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
Tips: अचार में तिल का तेल ज्यादा ही रखें क्योंकि जितना तेल रहेगा अचार उतना ही ज्यादा चलेगा और उसका स्वाद बना रहेगा। ध्यान रहे कि जिस भी डिब्बे में आप अचार भकर रखने वाली हैं वो air tight हो। अगर कांच का डिब्बा है तो आप उसे पहले गर्म पानी में उबाकर अच्छे से साफ कर लें और फिर इसे धूप में सूखा लें। जिस भी डिब्बे में आप अचार डालने वाली हैं उसमें नमी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो अचार में फफूंदी लग सकती है। आप इसे डिब्बे में भरकर 1 साल तक रख सकती हैं ये खराब नहीं होगा। किसी भी तरह के अचार को आप जब डिब्बे से बाहर निकालें तो चम्मच साफ और सूखा ही होना चाहिए पानी लगते ही अचार खराब हो जाता है।
आइए आप वीडियो देखिए जिसमें आपको शेफ संजीव कपूर आपको परफेक्ट कूकिंग टिप्स दे रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।