सर्दियों में इडली के बैटर में नहीं आ पा रहा है खमीर, तो इन टिप्स की लें मदद

इडली डोसा खाना हर किसी को पसंद है, लेकिन सर्दियों में बैटर में खमीर लाना आसान नहीं है। इसलिए आज हम आपको सर्दियों में बैटर बनाने की टिप्स बताएंगे।

 
how to ferment dosa batter in cold weather without oven

इडली और डोसा हम सभी का फेवरेट नाश्त है। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी यह हेल्दी होता है। इडली डोसा बनाना तो हर किसी को आता है, लेकिन सर्दियों में डोसा और डोसा के बैटर में खमीर नहीं आता। खमीर न आने के चलते बैटर से डोसा और इडली परफेक्ट स्पंजी और सॉफ्ट नहीं बनते। लोग बैटर में खमीर लाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, कुछ लोग तो बैटर को ओवन में गर्म करते हैं। पर जिनके घर ओवन या माइक्रोवेव नहीं है उनका क्या। यदि आपके साथ भी सर्दियों में यही प्रॉब्लम है, तो आज हम आपके खमीर से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान लेकर आए हैं। हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिससे आपके बैटर में आसानी से खमीर आएगी।

बैटर के बाउल को धूप में रखें

idli batter making tips

बैटर बनाने के बाद उसे धूप में या फिर गर्म जगह पर रखें। धूप नहीं है तो बैटर को उस जगह पर रखें, जहां धूप आती हो या हीटर रखा हो। धूप या हीटर की गर्माहट से बैटर में अच्छी खमीर आएगी। ध्यान रहे बैटर को हीटर के एकदम सामने न रखें। आप चाहें तो माइक्रोवेव और ओवन में भी बैटर को गर्म कर खमीर ला सकते हैं।

बैटर बनाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें

जब बैटर बना रहे हो तब आप ठंडा पानी के बजाए गर्म पानी का उपयोग करें। गर्म पानी से बैटर में जल्दी खमीर आती है। बैटर को गर्म जगह पर रखें, ताकि बाद में बैटर ठंडा न हो जाए। इसके अलावा एक बाउल में गर्म पानी रखें और उसके ऊपर बैटर को रखें।

इसे भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप भी बना रहे हैं अयोध्या जाने का प्लान तो वहां ये चीजें जरूर खाएं

खमीर और दही का उपयोग करें

बैटर में यदि खमीर नहीं आ रही है तो आप होममेड खमीर और दही का उपयोग कर सकते हैं। खमीर और दही बैटर में तेजी से खमीर लाने में मदद करते हैं। ठंड के मौसम में दही और यीस्ट बैटर में तेजी से खमीर लाता है। दही का खट्टापन भी खमीर लाने में मददगार हो सकता है।

ईनो का उपयोग करें

how to make idli batter,

बैटर में खमीर नहीं आ पा रही है तो सभी चीजों को मिलाने के बाद मिश्रण में एक चम्मच ईनो डालकर मिक्स करें। ईनो की मदद से बैटर में तेजी से खमीर आएगी साथ ही इडली सॉफ्ट और स्पंजी बनेगी। इसके अलावा मेथी के बीज को चावल और दाल के साथ भिगोकर पीसे। उससे भी खमीर जल्दी आती है।

बैटर को ज्यादा देर तक बनाकर रखें

इडली और डोसा के बैटर में यदि आप खमीर लाना चाह रहे हैं, तो आपको बैटर को ज्यादा समय के लिए बनाकर रखें। आपको यदि आज सुबह इडली बनानी है तो आपको एक दिन पहले सुबह में बैटर तैयार कर धूप में रखना चाहिए। दिनभर धूप में रखने से बैटर में अच्छे से खमीर आएगी और दूसरी सुबह सॉफ्ट और स्पंजी इडली बनेगी।

इसे भी पढ़ें : घर पर इस तरह बनाएं पीताम्बरी घोल, काला तांबे का जग भी चमकेगा नया जैसा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP