चावल एक ऐसा व्यंजन है जो हर किसी के फेवरेट होते हैं। इसलिए लोग अपनी फूड लिस्ट में डिफरेंट तरीकों से चावल शामिल करते हैं। आपने भी यकीनन चावल कई तरह से बनाए होंगे, लेकिन कई रेसिपीज ऐसी भी होती हैं जिसे बनाने में काफी मेहनत लगती है जैसे-बिरयानी।
चावल बनाते वक्त कई बार महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वैसे तो वह बहुत मेहनत और प्यार से चावल बनाती हैं लेकिन कई बार कुछ मामूली भूल के चलते ये गल जाते हैं। हालांकि,ये स्थिति बिल्कुल दिल तोड़ने वाली होती है क्योंकि पानी के बिना चावल सही तरीके से नहीं बन पाते, पर ज्यादा पानी स्वाद बिगड़ भी देता है।
हालांकि, अब तक आपने सोचा होगा कि चावल से पानी की मात्रा को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ सीक्रेट हैक्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप चावल से पानी की मात्रा कम कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपके चावल एकदम परफेक्ट बनें, तो इसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस डाल दें। ऐसा करने से चावल आपस में चिपकेंगे नहीं और चावल को पकाने से पानी भी खत्म हो जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Kitchen Tips: चावल हो जाता है गीला, तो इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में बनाएं खिले-खिले चावल
पानी की मात्रा को कम करने के लिए चावल को तेज आंच पर पकाना बेस्ट ऑप्शन है। आप चावल को तेज आंच पर 5 मिनट के लिए कुकर का ढक्कन खोलकर रख दें, लेकिन आपको चावल चलाने नहीं हैं। ऐसा करने से आपके चावल टूट जाएंगे और चावल का स्वाद भी खराब हो जाएगा। (बासमती चावल को बनाने के टिप्स)
अगर चावल में अधिक पानी हो गया है तो इसे निकालने के लिए कपड़ा आपके काम आ सकता है। इसके लिए बस आपको चावल पतीली या कुकर से निकालकर सूती कपड़े पर रखें और कपड़े की पोटली बांधकर 5 मिनट के लिए रख दें। हालांकि, आप ज्यादा पके हुए चावल सूती कपड़े पर फैलाकर 10 मिनट तक सूखने के लिए रख सकती हैं। (चावल से कंकड़ निकालने के हैक्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-हेल्थ कॉन्शियस हैं तो ब्राउन राइस की मदद से बनाएं यह पांच डिलिशियस रेसिपीज
इसके अलावा, आप चावल को ब्रेड के ऊपर भी रख सकती हैं क्योंकि ब्रेड चावल का सारा पानी सोख लेगा और आपके चावल एकदम परफेक्ट बनेंगे। इन ट्रिक्स से बिरयानी हो या चावल सभी खिले -खिले और स्वाद से भरपूर बनते हैं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।