हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व बेहद शुभ माना गया है और इसलिए कुछ लोग नवरात्रि के पूरे नौ दिन देवी दुर्गा का व्रत रखते हैं और फलाहार भोजन करते हैं। जब बात फलाहार भोजन की आती है तो उसमें शामिल कुट्टू की पूड़ी और आलू की सब्जी का ख्याल भी जहन में आता है। कुट्टू की पूड़ी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती हैं, मगर इसे बनाने की विधि थोड़ी चुनौतीपूर्ण है।
आमतौर पर लोगों से कुट्टू की पूड़ी गोल और फूली हुई नहीं बनती है। इससे न केवल उसकी बनावट खराब होती है बल्कि उसका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में आप कुछ बातों का यदि ध्यान रखें तो आपकी कुट्टू की पूड़ी गोल और फूली हुई बन जाएगी।
चलिए हम आपको कुट्टू की पूड़ी को बनाने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं।
आलू से माढ़ें पूड़ी का आटा
कुट्टू की पूड़ी बनाने के लिए सबसे पहली टिप यही है कि आपको कुट्टू का आटा सही विधि से गूंथना चाहिए। कई घरों में कुट्टू का आटा गूंथने के लिए पानी का प्रयोग किया जाता है। इससे आटा अधिक गीला हो जाता है और पूड़ी को बेलने और तलने में दिक्कतें आती हैं। बेस्ट है कि आप आलू से कुट्टू का आटा गूंथें। कुट्टू के साथ थोड़ा सा सिंघाड़े का आटा मिला लें। ऐसा करने से आपका आटा टाइट भी गुंथेगा और इससे आपकी पूड़ियां फटेंगी भी नहीं। आप चाहें तो कटी हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती को भी कुट्टू के आटे में गूंथते वक्त मिला सकती हैं। इससे पूड़ियों में अच्छा फ्लेवर भी आ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Navratri Recipe: 3 तरह से बनाएं नवरात्रि व्रत के लिए आलू की चाट
सेट होने के लिए रखें कुछ देर आटा
कुट्टू की पूड़ी का आटा साधारण आटे की पूड़ी के आटे से काफी अलग तरह से गूंथा जाता है। माढ़ने के बाद इसे सेट होने में थोड़ा वक्त लगता है। इसलिए जब भी आप कुट्टू का आटा गूंथें तो लगभग 10 मिनट के लिए उसे सेट होने के लिए रख दें। इस बाद का ध्यान रखे कि आपको ज्यादा देर के लिए आटे को सेट होने के लिए नहीं रखना है। यदि आप ऐसा करेंगी तो आटा गीला हो जाएगा और पूड़ी बनाने में दिक्कतें आएंगी। इसलिए 10 मिनट बाद ही आप गुथे हुए कुट्टू के आटे से पूड़ी बना लें।
इस तरह से बेलें
कुट्टू की पूड़ी को बेलने का भी एक तरीका होता है। आप इसे बिना परथन की मदद लिए नहीं बेल सकती हैं।अगर आप बेल भी लेती है तो वह गोल और फूली हुई नहीं बनती है। ऐसे में व्रत वाली कुट्टू की पूड़ी को बेलने के लिए आप सिंघाड़े के आटे का परथन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपको गोल और फूली हुई पूड़ी चाहिए तो पूड़ी को बीच से बेलने की जगह उसके किनारों को बेलें। इसके बाद पूड़ी को गरम आंच में कढ़ाई पर तलें। इससे आपकी पूड़ी गोल और फूली हुई बनेगी।
अब आप जब भी कुट्टू की पूड़ी बनाएं तो एक बार इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों