अनीस बज्मी डायरेक्टेड हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी भूल भुलैया का तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में तारीफें बटोर रहा है, तो वहीं उसका नया गाना सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है। जी हां, यहां हम सोनू निगम की आवाज में रिलीज हुए मेरे ढोलना के तीसरे वर्जन की बात करने जा रहे हैं।
भूल-भुलैया फिल्म का गाना मेरे ढोलना तो पहले से ही लोगों के दिलों पर राज कर रहा था, लेकिन सोनू निगम की आवाज में इस गाने को एक नया रूप, एक नया राग और एक नया आयाम मिल गया है। श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के बाद अब सोनू निगम का यह वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई फैंस में तो बहस भी छिड़ गई है, कि सोनू निगम के मेरे ढोलना वर्जन ने भूल-भुलैया के इस गाने की राग को बदल दिया है और यह मास्टरपीस है।
मेरे ढोलना के तीनों वर्जन में कंपेयर करने की बात आती है, तो उसपर मेरा कहना तो यही होगा कि हर एक वर्जन की अपनी अलग खूबी है। जहां श्रेया घोषाल का वर्जन गाने को एक मधुर और भावुक अंदाज देता है, तो अरिजीत सिंह का वर्जन गाने को यंग और मॉर्डन टच की तरफ ले जाता है। वहीं सोनू निगम वाला वर्जन गाने में नए राग और आयाम डालता है। आइए, यहां तीनों वर्जन को अलग-अलग समझने की कोशिश करते हैं।
'मेरे ढोलना' का सोनू निगम वाला वर्जन
भूल-भुलैया 3 की रिलीज के बाद मेरे ढोलना का नया वर्जन 3.0 सोशल मीडिया पर ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। मेरे ढोलना 3.0 को सोनू निगम वाला वर्जन भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसे सिंगर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। मेरे ढोलना 3.0 के लिरिक्स समीर ने लिखे हैं और कंपोजिशन अमाल मलिक और प्रीतम ने किया है।
इसे भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद OTT पर इस दिन देखने को मिलेगी 'भूल-भुलैया-3' के रूह बाबा और मंजुलिका की जंग
मेरे ढोलना का तीसरा वर्जन, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर भूल-भुलैया 3 के क्लाइमेक्स में चार-चांद लगाने का काम करता है। सोनू निगम की आवाज में मेरे ढोलना 3.0 को सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
मेरे ढोलना के दूसरे वर्जन में अरिजीत सिंह ने दी थी आवाज
कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया में मेरे ढोलना के दूसरे वर्जन में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का जादू दिखाया था। अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज की खनक के साथ फैंस के बीच खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी।
मेरे ढोलना के दूसरे वर्जन के लेखक समीर ही थे और उन्होंने अपने शब्दों से फैंस के दिलों को छूने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। वहीं म्यूजिक देने का काम प्रीतम ने किया था।
मेरे ढोलना का श्रेया घोषाल का वर्जन
अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर भूल-भुलैया फिल्म में क्लाइमेक्स के दौरान श्रेया घोषाल की आवाज में मेरे ढोलना सुनाई देता है। मेरे ढोलना गाने के पहले वर्जन के लिरिक्स भी समीर ने ही लिखे थे। वहीं कंपोजिशन का काम प्रीतम ने किया था।
बता दें, भूल भुलैया फिल्म के मेरे ढोलना के ऐसे 5 वर्जन आ चुके हैं, लेकिन सभी की मूल धुन एक जैसी है। बस सिंगर, कुछ शब्द और राग बदल जाती है।
मेरे ढोलना का कौन-सा वर्जन बना आपका फेवरेट?
एक फ्रेंचाइजी और एक टाइटल के तीनों वर्जन में कौन-सा सबसे अच्छा है, यह कहना थोड़ा-सा मुश्किल है। क्योंकि हर वर्जन की अपनी खासियत है और हर व्यक्ति की पसंद अलग होती है।
अगर आप मधुर और मेलोडियस गाना पसंद करते हैं, तो अरिजीत सिंह का वर्जन आपको पसंद आ सकता है।
अगर आप गानों में इमोशनल टच और सॉफ्ट म्यूजिक पसंद करती हैं, तो श्रेया घोषाल आपका फेवरेट हो सकता है।
वहीं अगर आपको रोंगटे खड़े कर देने वाला और स्ट्रांग बेस वाला म्यूजिक पसंद है, तो सोनू निगम का वर्जन आपका फेवरेट बन सकता है।
मेरे ढोलना का कौन-सा वर्जन आपका फेवरेट है, आप हमें यहां कमेंट करके बता सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों