Vidya Balan Home Tour: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। इनके चर्चा में रहने का एक विषय और भी वो है इनके ट्रेंडी साड़ी डिजाइन। ये अक्सर अपने साड़ी लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि, विद्या बालन लग्जरी लाइफ जीती हैं और मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। चलिए आपको भी कराते हैं इनके घर का होम टूर।
यहां मौजूद है विद्या बालन का अपार्टमेंट
विद्या बालन का अपार्टमेंट मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू में मौजूद है। ये अंदर से काफी सुंदर है। उन्होंने खुद अलग-अलग डिजाइन से अपने घर को सजाया है। जिसे देखकर कोई भी उनके शानो शौकत का अंदाजा लगा सकता है।
विद्या बालन का लिविंग एरिया
विद्या बालन का लिविंग एरिया काफी बड़ा है। जहां पर पूरी तरह से वुडन वर्क किया गया है। इस कमरे में टाइल्स से लेकर फ्लोर को भी फर्नीचर वुडन लुक दिया है। दीवारों के कलर को ऑफ व्हाइट रखा गया है। इससे उनके लिविंग एरिया क्लासी लग रहा है। इसमें उन्होंने फर्नीचर को कम रखा है ताकि ये ज्यादा खुला-खुला नजर आए।
इसे भी पढ़ें: Rekha House Photos: रेखा का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें इनसाइड फोटोज
काफी आरामदायक है बेडरुम
एक्ट्रेस का बेडरुम काफी आरामदायक है। इसे व्हाइट कलर थीम के साथ तैयार किया गया है। खूबसूरत वॉलपेपर, आरामदायक बेड और व्हाइट कलर के कर्टेन (उर्वशी रौतेला का घर) को उन्होंने अपने कमरे को सजाया है। इस कलर को उन्होंने अपने कमरे के लिए इसलिए चुना है क्योंकि इससे कमरा काफी आरामदायक लगता है।
विद्या बालन की बालकनी है खूबसूरत
एक्ट्रेस के घर में एक खूबसूरत बालकनी है। जहां उन्होंने बेहद खूबसूरत प्लांट्स लगाएं हैं। वहां पर सीटिंग की जगह भी बनाई है। इनकी बालकनी की खास बात ये है कि वहां से खड़े होकर आप समुद्र तट (अमीशा पटेल का घर) का लुफ्त उठा सकती हैं। समुद्र की बहती लहरों को एन्जॉय कर सकती हैं। विद्या बालन भी अक्सर अपनी बालकनी में बैठकर इस नजारे को एन्जॉय करती हुई नजर आती हैं।
इसे भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज
विद्या बालन का घर देखने में इतना आलीशान इसलिए है क्योंकि इसे उन्होंने खुद अपने हाथों से सजाया है। अक्सर वो कुछ नई चीज अपने घर में एड करती रहती हैं ताकि घर और ज्यादा खूबसूरत लग सके।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों