herzindagi
rocky aur rani kii prem kahaani movie new song

What Jhumka Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का धमाकेदार गाना हुआ आउट, देखें फैंस के रिएक्शन

What Jhumka Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का नया गाना व्हाट झुमका आउट हो गया है। रिलीज के साथ ही गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-12, 12:27 IST

What Jhumka Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म इन दिनों चर्चा में है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धमाकेदार जोड़ी इस फिल्म में हमें देखने के लिए मिलेगी। कुछ समय पहले फिल्म का 'तुम क्या मिले' गाना रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। आज मूवी का व्हाट झुमका गाना रिलीज हुआ है। आइए जानते हैं यह गाना कितना खास है। 

What Jhumka Song हुआ रिलीज 

व्हाट झुमका गाना सुनने में फिल्म की स्टारकास्ट की तरह काफी धमाकेदार लग रहा है। डांस स्टेप्स से लेकर कॉस्टयूम तक, हर एक चीज का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है। हालांकि, इस गाने को पहले रिलीज हो चुके कुछ गानों जैसा भी बताया जा रहा है। इस गाने को आवाज दी है जोनिता गांधी और अरिजीत सिंह ने। वहीं, लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। 

इसे भी पढ़ेंः Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

What Jhumka गाना सुनकर आएगी इन गानों की याद

व्हाट झुमका गाना सुनकर आपको झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में और कुछ समय पहले आई फिल्म तू जूठी मैं मक्कार फिल्म का 'शो मी योर ठुमका' गाना जरूर याद आएगा। यही कारण है कि बहुत से यूजर्स इस गाने को कॉपी भी बता रहे हैं। 

तुम क्या मिले 

2 हफ्ते पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का तुम क्या मिले गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था। तुम क्या मिले गाने पर अभी तक 46 मिलियन व्यूज और 500 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ेंः रॉकी और रानी की प्रेम कहानी समेत ये फिल्में हो रही हैं जुलाई में रिलीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit: Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।