What Jhumka Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म इन दिनों चर्चा में है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की धमाकेदार जोड़ी इस फिल्म में हमें देखने के लिए मिलेगी। कुछ समय पहले फिल्म का 'तुम क्या मिले' गाना रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। आज मूवी का व्हाट झुमका गाना रिलीज हुआ है। आइए जानते हैं यह गाना कितना खास है।
What Jhumka Song हुआ रिलीज
व्हाट झुमका गाना सुनने में फिल्म की स्टारकास्ट की तरह काफी धमाकेदार लग रहा है। डांस स्टेप्स से लेकर कॉस्टयूम तक, हर एक चीज का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है। हालांकि, इस गाने को पहले रिलीज हो चुके कुछ गानों जैसा भी बताया जा रहा है। इस गाने को आवाज दी है जोनिता गांधी औरअरिजीत सिंह ने। वहीं, लिरिक्स लिखे हैंअमिताभ भट्टाचार्य ने।
#RanveerSingh expression in #jhumka song 😂🥲 What was that 💀 #RockyAurRaniKiiPremKahaani#Arjitsingh#AliaBhattpic.twitter.com/LSjGzSXaDP
— Ankit (@Ankit812121) July 12, 2023
What Jhumka गाना सुनकर आएगी इन गानों की याद
alia doing these waves in a saree in what jhumka song is my new obsession 🤩 pic.twitter.com/5shw6o649L
— ح (@hmmbly) July 12, 2023
व्हाट झुमका गाना सुनकर आपको झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में और कुछ समय पहले आई फिल्म तू जूठी मैं मक्कार फिल्म का 'शो मी योर ठुमका' गाना जरूर याद आएगा। यही कारण है कि बहुत से यूजर्स इस गाने को कॉपी भी बता रहे हैं।
#WhatJhumka looks like a reply to #JhumkaGiraRe. Just saying! 😀
— Mimansa Shekhar | मीमांसा शेखर (@mimansashekhar) July 11, 2023
Remember this song that made Bareli ka Jhumka, world famous? From movie Mera Saaya (1966) starring #Sadhana & #SunilDutt. A brilliant thriller that'll keep you guessing till the end. Remake of Marathi film Pathlaag https://t.co/QUTkkDWyqMpic.twitter.com/4ZkhBYGWiL
तुम क्या मिले
2 हफ्ते पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का तुम क्या मिले गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था। तुम क्या मिले गाने पर अभी तक 46 मिलियन व्यूज और 500 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंःरॉकी और रानी की प्रेम कहानी समेत ये फिल्में हो रही हैं जुलाई में रिलीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों