चलन से न चाल से, प्यार करने वालों को परखो उनके हाल से, फिर आई हसीन दिलरुबा... इस धमाकेदार डायलॉग के साथ आज 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही हैं। इस बार फिर हसीन दिलरुबा अपनी जाल में सनी कौशल को फसाते हुए नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
'हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब इसे फिल्म को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने को तैयार है। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के नाम से यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
रानी और रिशु की प्रेम कहानी एक बार फिर दर्शकों को डराने और उनका मनोरंजन करने को आ रही हैं। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी और रिशु अपने अतीत को भूलकर आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि चीजें ठीक होने की जगह उनकी जिंदगी और भी उलझते नजर आ रही है। रानी जीवन में आगे बढ़ रही हैं तो वहीं रिशु अब भी डर में है कि कहीं अब कोई तीसरा ना आ जाएं। वहीं दोनों के बीच तीसरे की एंट्री होती है यानी अभिमन्यु (सनी कौशल) को धीरे- धीरे रानी से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच की नजदीकियों के बारे में रिशु को पता भी चल जाता है।
पहली फिल्म की तरह इस बार भी रानी तीसरे संग प्यार में फंसते हुए नजर आ रही हैं। इस बार यह सारी बातें रिशु को पता है और वह इसे खत्म करने की कोशिश कर रहा है। इन सबके बीच एक बार फिर पुलिस अधिकारी रानी से सवाल- जवाब करने आ जाते हैं। अब इस बार रानी क्या नया झूठ बोलने वाली है इसके लिए आपको फिल्म को देखना होगा। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
यह भी पढ़ें- फिर आई 'हसीन दिलरुबा', Netflix पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं सोशल मीडिया रिएक्शन की बात करें तो लोगों का कहना है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होना चाहिए। लोगों को इस ट्रेलर में तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी दोनों की ही एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser Out: इस खास अंदाज में नजर आईं तापसी पन्नू, जानें कब होगी फिल्म रिलीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।