OTT Release Weekend (10th January): शुक्रवार के साथ लोगों को अपने वीकेंड की छुट्टी का इंतजार रहता है। कुछ लोग अपने ऑफिस से फ्री होकर इन 2 दिनों में जमकर ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ओटीटी लवर्स को वीकेंड का इंतजार रहता है ताकि वे वीकेंड पर लेटेस्ट फिल्में और सीरीज देख सकें। ओटीटी लवर्स वीकेंड को लेकर काफी एक्साइटेड भी रहते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है। आइए जानें, इस हफ्ते कौन-सी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। देखिए लिस्ट...
गूजबंप्स द वैनिशिंग
गूजबंप्स द वैनिशिंग एक हॉरर सीरीज है। इस फिल्म डेविड श्विमर, एना ऑर्टिज़, जेडेन बार्टेल्स, सैम मैक्कार्थी, एलिजा एम. कूपर, फ्रांसेस्का नोएल और गैलिलिया ला साल्विया ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसे देखने के बाद आप अपनी फोन की स्क्रीन से चिपक जाएंगे।
असुर
नेटफ्लिक्स की असुर 1979 के टोक्यो में सेट किया गया, एक जापानी ड्रामा है, जो चार बहनों की जिंदगी पर आधारित है। इन बहनों की जिंदगी, तब उथल-पुथल हो जाती है, जब उन्हें उनके डैड के अफेयर्स के बारे में पता चलता है। इसके बाद होने वाली घटनाएं आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेंगी। असुर 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इसे IMDb ने 6.6 की रेटिंग दी है। फिल्म 10 जनवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है।
ब्लैक वॉरंट
जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता स्टारर सीरीज ब्लैक वॉरेंट तिहाड़ जेल पर आधारित है। इसे विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
निखोज सीजन 2
निखोज एक मनोरंजक सीरीज है। यह कहानी डीसीपी वृंदा बसु पर आधारित है, जो अपनी बेटी के लापता होने के मामले की जांच करते समय एक जटिल स्थिति में फंस जाती है। इस बंगाली ड्रामा में स्वास्तिका मुखर्जी और तोता रॉय चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप होइचोई पर देख सकते हैं।
यह भी देखें- बैचलर्स से लेकर ट्रिपलिंग तक, TVF की इन मजेदार कॉमेडी सीरीज का You Tube पर फ्री में लें मजा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों