बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन आजकल काफी आम हो गए हैं। लेकिन, एक वक्त पर किसिंग सीन्स फिल्मों में कम हुआ करते थे और तब इमरान हाशमी को सीरियल किसर का टैग मिला हुआ था। इमरान हाशमी की फिल्मों में किसिंग और इंटिमेट सीन्स की भरमार होती थी। अलग-अलग एक्ट्रेसेस के साथ इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में किसिंग सीन्स दिए हैं। ऐसे में जब हम उस फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसमें किसिंग सीन्स की भरमार थी, तो आपके दिमाग में इमरान हाशमी की फिल्म का ख्याल ही आ रहा होगा। लेकिन, बता दें कि यह इमरान हाशमी नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की फिल्म थी। इस फिल्म में 30 से ज्यादा किसिंग सीन्स थे और यह फ्लॉप बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। चलिए, आपको बताते हैं कौन-सी थी यह फिल्म और यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
फिल्म '3जी ए किलर कनेक्शन' में थे 30 लिपलॉक सीन्स
सोनल चौहान और नील नितिन मुकेश की फिल्म '3जी ए किलर कनेक्शन' में 30 से ज्यादा लिपलॉक सीन थे। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी यानी कि इस फिल्म ने इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। उस फिल्म में 20 किसिंग सीन थे। इस फिल्म को शीर्ष आनंद और शांतनु रे छिब्बर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। यह हॉरर थ्रिलर फिल्म थी। सैम अरोरा और उसकी गर्लफ्रेंड शीना अपनी जिंदगी अच्छी तरह से गुजार रहे थे। लेकिन, तभी उनकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है कि उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह भी पढ़ें-90 के दशक में इस फिल्म के किसिंग सीन को लेकर जमकर हुआ था बवाल, तीन दिन में पूरी हुई थी शूटिंग
फिल्म '3जी ए किलर कनेक्शन' ने किया था इतना कलेक्शन
इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था। इस फिल्म को हिट करवाने के लिए मेकर्स ने इसमें काफी कुछ मसाला डाला था। लेकिन, फिल्म बुरी तरह पिटी थी। फिल्म में वर्ल्डवाइड केवल 5.9 रुपये का कलेक्शन किया था और फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। यह फिल्म एप्पल टीवी और जी5 पर है और आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की यह सबसे महंगी फिल्म हुई थी बुरी तरह फ्लॉप, दो एक्ट्रेस के किसिंग सीन पर जमकर मचा था बवाल
बॉलीवुड की कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों