Mahavatar Narsimha में भगवान विष्णु और भक्त प्रह्लाद की कहानी ही नहीं, इन 5 कारणों की वजह से एनिमेटेड फिल्म ने 'सैयारा' को भी पछाड़ा

Mahavatar Narsimha Movie: सैयारा की आंधी के बाद बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा फिल्म ने अपना कब्जा जमा लिया है। यह एक 3 डी एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें भगवान विष्णु और भक्त प्रह्लाद की कहानी देखने को मिल रही है। आइए, यहां वो 5 वजह जानते हैं जिसकी वजह से महावतार नरसिम्हा फिल्म के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। 
mahavatar narsimha  ott release date

5 Reasons to watch mahavatar narsimha film: अहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, चारों तरफ सैयारा का क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन, इसी क्रेज के बीच एक 3 डी एनिमेटेड फिल्म ने आकर बाजी मार ली है और ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जी हां, यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि महावतार नरसिम्हा है। महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पौराणिक कथा पर बेस्ड एनिमेटेड फिल्म है। लेकिन, फिल्म सिर्फ अपनी कहानी की वजह से नहीं, बल्कि 5 वजहों से चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। आइए, यहां जानते हैं वह 5 कारण जिनकी वजह से फिल्म सैयारा को भी पछाड़ रही है।

किन 5 वजहों से सैयारा को भी पछाड़ रही महावतार नरसिम्हा

भारतीय एनिमेटेड फिल्म

हॉलीवुड में हर साल कई 3 डी एनिमेटेड फिल्में बनती हैं। कई कार्टून फिल्में होती हैं, तो कई हॉरर होती हैं। लेकिन, एक लंबे समय के बाद भारतीय एनिमेटेड फिल्म रिलीज हुई है। वहीं, सोने पर सुहागा यह है कि भारतीय एनिमेटेड फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं पर बेस्ड है, जिसमें भगवान विष्णु और भक्त प्रह्लाद की भक्ति देखने को मिल रही है।

फिल्म की कहानी

mahavtar narsimha movie

पौराणिक कहानियों को खासकर भारत में लोकप्रियता मिलती है। क्योंकि, यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की कहानी दिखाती हैं। महावतार नरसिम्हा फिल्म को भी इसी वजह से ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी मिल रही है। इस फिल्म में भगवान विष्णु किस तरह अपने भक्त की भक्ति देख प्रसन्न होते हैं और नरसिंह अवतार लेते हैं यह देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है मंडला मर्डर्स की मिस्ट्री, कौन है असली कातिल? क्या इसका दूसरा सीजन भी आएगा? यहां जानिए सबकुछ

बच्चे और बूढ़ें सब देख सकते हैं

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों रोमांटिक और थ्रिलर-एक्शन फिल्मों का ज्यादा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लेकिन, एक लंबे समय के बाद ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक, देख सकते हैं। पौराणिक कथा पर बेस्ड एनिमेटेड फिल्म एक फैमिली मूवी की तरह ऑडियंस को पसंद आ रही है।

माउथ पब्लिसिटी

फिल्म मेकर्स ने बड़ी स्टारकास्ट और प्रमोशन का सहारा नहीं लिया है। यह फिल्म डायरेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और कहानी के दम पर ऑडियंस बटोर रही है। फिल्म महावतार नरसिम्हा को क्रिटिक्स और दर्शकों के सोशल मीडिया रिव्यू का फायदा मिल रहा है।

कांतारा-सालार का प्रोडक्शन हाउस

कांतारा और सालार जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ने महावतार नरसिम्हा प्रोड्यूस की है। ऐसे में बड़े प्रोडक्शन हाउस की गारंटी ने भी ऑडियंस को सिनेमाघरों में खींचा है। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस की गारंटी से ज्यादा फिल्म की कहानी लोगों को अपनी तरफ खींच रही है।

महावतार नरसिम्हा ने सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर दी टक्कर

Saiyara and mahaavtar narsimha clash

महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और चार दिनों में लगभग मूवी ने देशभर में सभी भाषाओं में लगभग 21.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यह आंकड़ा Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक है।

इसे भी पढ़ें: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

बता दें, महावतार नरसिम्हा फिल्म हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म को सबसे ज्यादा ऑडियंस हिंदी लैंग्वेज में मिल रही है।

कैसा रहा भारत में एनिमेटेड फिल्मों का हाल?

भारत में हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्में रिलीज होती हैं और तगड़ा बिजनेस भी करती हैं। इसका यह साफ मतलब है कि एनिमेटेड फिल्मों की ऑडियंस तो भारत में मौजूद है। लेकिन, भारतीय एनिमेटेड फिल्में कहानी, कंटेंट और क्वालिटी की कमी की वजह से खास बिजनेस नहीं कर पाती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 में रिलीज छोटा भीम, 2016 में रिलीज हुई मोटू-पतलू, हनुमान और रोडसाइड रोमियो जैसी फिल्मों की कमाई सिंगल डिजीट में ही रह गई थी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • कहां देख सकते हैं महावतार नरसिम्हा?

    महावतार नरसिम्हा फिलहाल सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। मेकर्स की तरफ से फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।