सालों पहले एक पुलिस वाले ने लिखा था काला चश्मा गाना, आप भी जान लें इसके पीछे की कहानी

Kala Chashma Song Story: काला चश्मा गाना तो आपने कई बार सुना होगा। मगर क्या आप इस गाने के पीछे की कहानी जानते हैं? आइए जानते हैं काला चश्मा गाना किसने लिखा था। 

 
who is kala chashma song writer amrik singh

Kala Chashma Song Story: टॉप पंजाबी गानों की लिस्ट में काला चश्मा गाना भी शामिल है। गाड़ी से लेकर शादी-पार्टी तक में लोग इस गाने को जरूर बजाते हैं। मगर क्या आपको यह पता है कि आखिर काला चश्मा गाना लिखा किसने था? किसी फेमस लिरिसिस्ट ने नहीं, बल्कि एक पुलिस वाले ने काला चश्मा गाना लिखा था। आइए जानते हैं काला चश्मा गाने को किसने लिखा था।

किसने लिखा है काला चश्मा गाना

Kala Chashma Song Story

  • पंजाब पुलिस का एक कांस्टेबल ने काला चश्मा गाना लिखा था। उनका नाम था अमरीक सिंह शेरा और वो मौजूदा समय में वो पंजाब पुलिस के सीनियर हेड कांस्टेबल के पद पर काम कर रहे हैं।
  • जब अमरीक 1990 में 9वीं क्लास में पढ़ते थे, तो अपने परिवार के किसी काम से चंडीगढ़ गए थे। इसी दौरान जब बस रेड लाइट पर रुकी तो उन्होंने एक लड़की को काला चश्मा लगाए देखा। इसी के बाद उनके मन में इस गाने का ख्याल आया था।

ऐसे हुआ गाना फेमस

kala chashma song

अमरीक ने गाना लिखने के बाद कई सारे कंपोजर से जुड़ने की कोशिश की, मगर उनकी बात नहीं बनी। हर किसी ने इस गाने को दरकिनार कर दिया। 1991 में पंजाबी गायक अमर अर्शी ने इस गाने को पहली बार लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान गाया। काला चश्मा गाने पर 951 मिलियन व्यूज हैं और इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर इस गाने पर वीडियोज भी बनाई जाती हैं।

काला चश्मा गाने की ऐसी हुई बॉलीवुड में एंट्री

साल 2016 में मुंबई से कुछ कंपनी काला चश्मा गाना लेने के लिए उनके पास पहुंची। काला चश्मा को रीमिक्स करने के लिए उन्हें 11 हजार रुपये का ऑफर दिया। इस ऑफर को शेरा ने एक्सेप्ट किया और कुछ समय बाद बार-बार देखो फिल्म में सिद्धार्थ और कैटरीना कैफगाने में नजर आए।

इसे भी पढ़ेंःआखिर क्या है वायरल ट्रेंडिंग साउंड Moye-Moye का मतलब? Instagram Reel और वीडियो में सुना होगा ये गाना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP