herzindagi
The Diplomat Trailer Out

The Diplomat Trailer Out: फिल्म द डिप्लोमैट का ट्रेलर हुआ रिलीज, सच्ची कहानी पर आधारित थ्रिलर में 'भारत की बेटी' को बचाएंगे जॉन अब्राहम

The Diplomat Trailer Out: जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार बहुत ही दमदार है। फिल्म में एक भारतीय लड़की को देश वापिस लाने की हर संभव कोशिश की जाती है। आइए देखें, जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट कब रिलीज होगी?  
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 20:03 IST

John Abraham Film The Diplomat: जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी 'द डिप्लोमैट' का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है। वेलेंटाइन डे के इस खास मौके पर मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इससे पहले 13 फरवरी को मूवी का पहला मोशन पोस्ट जारी किया गया था। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच चुकी है। जॉन अब्राहम इस बार एक बिल्कुल नए अवतार और स्टोरी लाइन के साथ फैंस को हैरान करने के लिए तैयार हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। 

फिल्म में जॉन भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। टीजर से फिल्म की शानदार कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। 'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर देखकर बीच-बीच में आपको द केरल स्टोरी फिल्म की याद जरूर आएगी। ट्रेलर में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो पाकिस्तान में फंस जाती है और वह वहां से बच निकलने की कोशिश कर रही है। अब फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

यह भी देखें-  Chhaava Movie Social Media Review: थिएटर में छावा का चला जादू...विक्की कौशल की परफॉर्मेंस कर रही है इमोशनल, जानें कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन

रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

द डिप्लोमैट एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में मशहूर डिप्लोमैट जे.पी सिंह और उनके मिशन की कहानी दिखाई गई है, जो एक लड़की को पाकिस्तान से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। कहानी में साल 2017 में भारत की बेटी को पाकिस्तान से वापिस लाने की भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की कोशिशों को दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला दौड़ते हुए जबरदस्ती इंडियन एम्बेसी में घुसती हुई नजर आती है और कुछ लोग उसका पीछा करके उसे मारने की कोशिश करते दिखते हैं। 

More For You

भारत लाने की हर कोशिश की

जैसे ही लड़की इंडियन एम्बेसी में घुसकर जॉन अब्राहम से कहती है कि वह एक भारतीय है और उसकी शादी पाकिस्तान में जोर-जबरदस्ती के साथ करवाई गई है, तब जॉन उसकी बात का विश्वास नहीं करते। हालांकि, बाद में जब जॉन को सभी तथ्यों का पता चलता है, तब वे उसे भारत वापिस भेजने की हर संभव कोशिश में लग जाते हैं। 

कब रिलीज होगी 'द डिप्लोमैट'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म द डिप्लोमैट को कई लोगों ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस के प्रोड्यूर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग जैसे नाम शामिल हैं। टीजर के जारी होने के बाद से ही फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी देखें- Flames से लेकर College Romance तक, वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये रोमांटिक वेब सीरीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।