मात्र 30 दिन में शूट हुई थी रवीना टंडन की ये फिल्म, टीवी पर हुई थी हिट

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'तकदीरवाला' में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने निगेटिव रोल प्ले किया था। इस  फिल्म को 30 दिन में बनाकर तैयार किया गया था। 

who is film negative role raveena tandon

Raveena Tandon Film 'Taqdeerwala': बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी सीरीज 'पटना शुक्ला' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पटना शुक्ला सीरीज में रवीना टंडन ने एक दमदार एडवोकेट का रोल प्ले किया है। इस लेख में आज हम आपको एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म तकदीरवाला से जुड़ी इंटरेस्टिंग स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

'तकदीरवाला' में रवीना ने निभाया था निगेटिव रोल (Raveena Tandon Film 'Taqdeerwala')

साल 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'तकदीरवाला' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। इस फिल्म में रवीना टंडन ने निगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म 'तकदीरवाला' में कादर खान, असरानी, वेंकटेश दग्गुबाती और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। आपको यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस फिल्म को मात्र 30 दिन बनाकर तैयार किया गया था। लेकिन यह फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई थी। भले ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन टीवी पर इसे टेलीविजन पर इतनी बार टेलीकास्ट किया गया कि यह सुपरहिट हो गई।

जुबां पर रटे 'तकदीरवाला' फिल्म का डायलॉग

taqdeerwala film

'तकदीरवाला' फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन के. मुरली मोहन राव ने किया था। 'तकदीरवाला' फिल्म ने हिंदी भाषा को छोड़कर बाकी भाषाओं में ठीक-ठाक कमाई की थी। कादर खान ने यमराज का किरदार निभाया था। 'यम है हम' और 'अक्कूम-बक्कुम' डायलॉग आज भी लोगों के मुंह से सुनने को मिल जाता है।

टेलीविजन की कल्ट फिल्मों में से एक

'तकदीरवाला' फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लेकिन टेलीविजन पर आज भी इस फिल्म को कल्ट फिल्मों में गिना जाता है।

शिक्षा घोटाले पर आधारित 'पटना शुक्ला'(Satish Kaushik Last Film 'Patna Shukla')

रवीना टंडन की आने वाली सीरीज 'पटना शुक्ला' शिक्षा घोटाले पर बेस्ड फिल्म है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन(तन्वी शुक्ला) ने इस फिल्म मे वकील का किरदार निभाया है। वह शिक्षा घोटाले से पीड़ित स्टूडेंट्स को इंसाफ दिलाने के लिए सिस्टम से लड़ते हुए नजर आएंगी। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी पर देख सकती हैं। इस सीरीज में रवीना टंडन के साथ दिवंगत सतीश कौशिक ने भी काम किया था।

इसे भी पढ़ें-इन अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है रवीना टंडन का नाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMDB, Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP