बच्चों को जरूर दिखाएं ये एनीमेटेड फिल्म, मिलेगी अच्छी सीख

कया आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे भी होशियार और समझदार बनें? आज हम आपको कुछ ऐसे फिल्मों के बारे में आपके बताएंगे जो आपके बच्चों को प्रेरणा दे सकती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-23, 19:34 IST
animated films for children

आजकल हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में अच्छा करें, उन्हें अच्छी सीख मिले। हर क्षेत्र में कॉन्फिडेंस रहे और कामयाबी हासिल करें। बच्चों को ऐसा बनाने के लिए उन्हें समय देने की जरूरत पड़ती है। लेकिन आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में ऐसा मुमकिन नहीं हो पता है। ऐसे में आप अपने बच्चों को कुछ फिल्में दिखा सकते हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ आपके बच्चों को बहुत कुछ सीखा सकती है। आज हम ऐसे ही फिल्मों के बारे में जानेंगे जो आपके बच्चों को प्रेरणा दे सकती है।

ओवर द मून

ओवर द मून एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म है। इसमें फेफे की कहानी है,जो अपनी मां से चांद की देवी छांगा की कहानियां सुनाती है। फेफे अपने माता पिता के साथ केक के शॉप पर काम करती है। लेकिन फेफे की मां की मौत हो जाती है जिसके बाद वह दुखी रहने रहने लगती है। फेफे के पिता दूसरी शादी कर लेते हैं।लेकिन फेफ दूसरी मां को अपने जीवन में जगह नहीं दे पाती है। इस बीच फेफ के रिश्तेदार छांगा की कहानी को झूठा बताते हैं लेकिन फेफे फेफे छांगा की कहानी को सच मानती है और एक दिन उस तक पहुंच जाती है।यह फिल्म बताता है कि मेहनत और विश्वास आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

कोको

बच्चों को दिखाने के लिए कोको भी एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म बताती है कि हर किसी को जीवन में सपने देखने का हक है और उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की जरूरत होती है। साथ ही यह फिल्म परिवार का महत्व समझता है। यह कहानी 12 साल के लड़के की है जो म्यूजिक में करियर बनाना चाहता है लेकिन उसके परिवार वाले इसके खिलाफ रहते हैं। यह फिल्म आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगा। इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

मोआन्ना

डिज्नी हॉटस्टार पर मोआन्ना नाम की बहुत ही जबरदस्त फिल्म है। इसमें एक युवा लड़की मोआन्ना की कहानी होती है। जो अपने समुदाय के लोगों को बचाने के लिए अपना अलग रास्ता चुनती है। मोआन्ना हर लड़की को प्रेरणा देती है। मोआन्ना बताती है कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए किसी हीरो की जरूरत नहीं होती बल्कि आप हीरो खुद बन सकते हैं

यह भी पढ़ें-इन 7 बॉलीवुड स्टार्स ने एक साथ काम करने से कर दिया था मना, ये थी दुश्मनी की वजह

अप

up

अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध up फिल्म बच्चों को जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म सिखाती है कि एडवेंचर या किसी भी काम को करने का कोई ते उम्र नहीं होता है। आप जब चाहे अपनी यात्रा पर निकल सकते हैं। इसके अलावा यह कहानी यह भी सिखाती है कि आप चाहे तो किसी के जाने के बाद भी उन्हें अपनी यादों में जिंदा रख सकते हैं। (करिश्मा ने क्यों लगाई थी शाहिद को फटकार)

यह भी पढ़ें-कभी सुपरस्टार के साथ काम करने से किया था मना, आज छोटे परदे पर नजर आती है ये एक्ट्रेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Instagram



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP