Ganesh Chaturthi Bollywood Movies: इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखा है बप्पा के प्रति प्रेम, गणेश चतुर्थी पर आप भी देखें ये मूवीज

Ganesh Chaturthi 2024 Bollywood Movie: गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 7 सितंबर को है। ऐसे में, आज हम आपको बॉलीवुड मूवीज के कई ऐसे नाम बताने वाले हैं, जिसमें गणपति बप्पा के त्योहार मनाने का क्लिप दिखाया गया है।

ganesh chaturthi celebration

Ganesh Chaturthi 2024 Bollywood Movie List: गणेश चतुर्थी के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बाप्पा जल्द ही घर-घर में विराजमान होने वाले हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर, दिन शनिवार को है। ऐसे में, भक्तों ने भी गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

गणेश चतुर्थी का खास पर्व न केवल आम लोग मनाते हैं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। यही नहीं, बॉलीवुड जगत में कई ऐसी मूवीज भी हैं, जिनमें गणेश चतुर्थी मनाते हुए एक्टर-एक्ट्रेस नजर आए हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड मूवीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें गणपति बप्पा के इस त्योहार की क्लिप दिखाई गई है। इस मूवीज को देखकर आपको भी भगवान गणेश के आशीर्वाद की अनुभूति हो सकती है।

इन फिल्मों में दिखा है गणेश चतुर्थी पर एक्टर्स का जलवा

Ganesh Chaturthi  Bollywood films

वांटेड (Wanted)

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में गणेश चतुर्थी के उत्सव को दिखाया गया है। बता दें, इस फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया मुख्य भूमिका में नजर आई थी। फिल्म में एक डांस सीक्वेंस है, जिसमें गणेश चतुर्थी का त्योहार दिखाया गया है।

डॉन 2 (Don 2)

शाहरुख खान को फिल्म डॉन 2 में उनका पहला गणेश सॉन्ग दिया। यह गाना दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और उत्सव के गानों की लिस्ट में तुरंत शामिल हो गया था। इस फिल्म में किंग खान का इंट्रोडक्शन गाने के तौर पर दिखाया गया है। आपको बता दें, यह साल 1978 में बनी फिल्म 'डॉन' की रीमेक है।

इसे भी पढ़ें-वो फिल्में जिनमें शाहरुख खान ने किया था डबल रोल

जुड़वा (Judwa)

judwa bollywood movie

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा में एक गणेश चतुर्थी का क्लिप दिखा है, जहां इस त्योहार के मौके पर एक्टर ने धमाकेदार डांस सीक्वेंस किया है। इस फिल्म का वह गाना आज भी गणेश चर्तुथी के अवसर पर बजाया जाता है और लोग उसे खूब पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें-रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट

अग्निपथ (Agneepath)

agneepath bollywood film

फिल्म अग्निपथ जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्म में भी गणेश चतुर्थी का जलवा दिखा है। इस फिल्म में एक गाना है, जिसमें बप्पा का उत्सव मनाए हुए लोग नजर आए हैं। ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया यह गाना भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। इस फिल्म में एक भाई-बहन के प्यार और बप्पा की भक्ति साफ नजर आती है।

इसे भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2024 पर सुनें गणपति बप्पा के ये बॉलीवुड गाने, त्योहार का मजा हो जाएगा डबल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP