वो फिल्में जिनमें शाहरुख खान ने किया था डबल रोल

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें शाहरुख खान ने डबल रोल किया था और ये फिल्म हिट भी हुई थी

shahrukh khan starred in a double role

सुपरस्टार शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता हैं क्योंकि जहां एक्टर ने अभी तक कई सारी फिल्मों में काम किया हैं तो वहीं एक्टर का रुतबा कुछ इस तरह का हैं हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। एक्टर ने जहां कई सारी हिट फिल्में की हैं तो वहीं किंग खान की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें से 8 बार सुपरस्टार शाहरुख खान ने डबल रोल किया है। इस आर्टिकल में हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्टर डबल रोल कर चुके हैं और ये फिल्म हिट हुई थी।

डॉन

don movie shahrukh khan

साल 2006 में आई फिल्म डॉन में शाहरुख खान ने डबल रोल किया था इस फिल्म में एक्टर ने मार्क डोनाल्ड जों डॉन था और विजय नाम एक शख्स का किरदार निभाया था। ये किरदार एक-दूसरे के अपोजिट थे लेकिन एक्टर ने इन दोनों किरदार को बड़े ही अच्छे से निभाया और ये फिल्म सुपरहिट हुई।

डुप्लीकेट

duplicate shahrukh khan

फिल्म डुप्लीकेट में भी उन्होंने डबल रोल किया था। जहां एक्टर ने इस फिल्म में एक चालक और एक मासूम का किरदार निभाया तो वहीं शाहरुख खान की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। वहीं ये फिल्म हिट साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें-जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने दी थीं गालियां, फेंक कर मारी थी चप्पल

ओम शांति ओम

om shanti om

फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक्टर ने डबल रोल किया था लेकिन अपने इस इसमें एक्टर पहले मर जाता हैं और उसके बाद एक्टर का दोबारा जन्म होता है, इस फिल्म में एक्टर ओम कपूर और ओम प्रकाश मखीजा का रोल किया था। इस फिल्म में ओम प्रकाश मखीजा का नया जन्म सुपरस्टार ओम कपूर के रूप के किरदार में होता हैं। वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कभी डबल रोल होता है, इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है साथ इस फिल्म में कॉमेडी भी है और ये फिल्म हिट हुई थी।

फैन

fan movie shahrukh khan

इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक फैन स्टार का किरदार निभाया, इस फिल्म में दिखाया गया कि एक फैन अपने स्टार से मिलने एक किस हद तक जा सकता हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने आर्यन खन्ना और उसके फैन गौरव का किरदार निभाया था जो अपने स्टार के लिए पागल होता है।

आपको बता इसके अलावा शाहरुख खान ने फिल्म 'रा।वन, पहेली, रब ने बना दी जोड़ी, इंग्लिश बाबू देसी मेम और जवान जैसी फिल्मों में भी डबल रोल किया था।

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram, social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP