Lohri 2024: लोहड़ी की फोटोज और वीडियो में लगाएं बॉलीवुड के ये गाने, फॉलोवर्स करेंगे खूब पसंद

लोहड़ी का त्योहार आने में केवल एक दिन ही बचा है, जिसकी रौनक घर मार्केट और गली मोहल्ले में आप देख सकते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम की दुनिया में भी लोहड़ी के रील आने शुरू हो गए हैं। 

trending songs on instagram reels today

बाहर की दुनिया में वक्त बिताने से ज्यादा आजकल लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया में वक्त बिताना पसंद करते हैं। आजकल लोगों में रील और शॉर्ट्स बनाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। हर ओकेजन और सीजन पर लोग रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। बहुत से लोगों के लिए तो इंस्टाग्राम और यूट्यूब उनके कमाई का जरिया है। ऐसे में यदि आप भी रील या शॉर्ट्स बनाने के शौकीन हैं और वायरल होना चाह रहे हैं, तो हम आपको कुछ लोहड़ी रील के लिए गाना बताएंगे, जिसे रील और शॉर्ट्स में लगाकर आप भी मिलियन व्यूवर्स ला सकते हैं।

लो आ गई लोहड़ी वे

बॉलीवुड के लोहड़ी गाने के बिना हमारी प्लेलिस्ट अधूरी है। ऐसे में हम सभी के फेवरेट शाहरुख खान और प्रीति जिंटाके फिल्म वीर जारा का गाना लो आ गई लोहड़ी वे, रील और शॉर्ट्स के लिए परफेक्ट हैं। यह गाना इसलिए भी बेस्ट है क्योंकि यह शाहरुख का गाना है। लोहड़ी आ गई वे गाने को आप अपने वीडियो में लगाने के अलावा इसमें डांस कर अपने वीडियो को पोस्ट भी कर सकते हैं।

सौदा खरा खरा

bollywood songs for lohri

कोई भी पार्टी हो या सेलिब्रेशन इस गाने के बिना अधूरा है। गूड न्यूज फिल्म का यह पंजाबी गाना सौदा खरा-खरा किसी भी बोरियत माहौल को उत्साह से भर सकता है। सुखबीर, दिलजीत और ध्वनि भानुशाली के आवाज में गाया हुआ यह गाना लोहड़ी सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है। फिल्म गुड न्यूज के इस गाने के डांस मूव्स भी काफी कमाल के हैं।

सुंदर मुंदरिए हो

सुंदर मुंदरिया हो गाने के बिना लोहड़ी का त्योहार अधूरा सा लगता है। यह इस त्योहार पर सुना जाने वाला सबसे मशहूर गीत है। यह गाना आपके ट्रेडिशनल लुक की फोटो पर फिट बैठेगा।

इसे भी पढ़ें: Lohri 2024: कैसे पड़ा लोहड़ी पर्व का नाम? आखिर नवविवाहित जोड़ों के लिए क्या है इसका महत्व

पा दे लोहड़ी

यह एक पारंपरिक गाना है जो यूट्यूब पर उपलब्ध है। यह एक ट्रेडिशनल सॉन्ग है, जो अपने बच्चों के लिए शुभकामनाएं लेने के ऊपर बेस्ड है। लोहड़ी का गाना हमेशा से ही बच्चों और नवविवाहितों के लिए शुभकामनाओं के इर्द-गिर्द घूमते रहता है। ऐसे में यदि आप अपने वीडियो और रील में कोई ट्रेडिशनल टच चाहते हैं, तो यह गाना बेस्ट है।

लाल घाघरा

bollywood songs for lohri reels

गुड न्यूज़ फिल्म का एक और गाना लाल घाघरा भी आपके लोहड़ी लुक को अच्छे से डिफाइन कर सकता है। कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का गाना लोहड़ी के पार्टी, सेलिब्रेशन, डांस और रील के लिए परफेक्ट फिट है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं लोहड़ी त्योहार से जुड़े ये रोचक तथ्य

चढ़ा दे रंग

फिल्म यमला पगला दीवाना का यह गाना चढ़ा दे रंग लोहड़ी के लिए परफेक्ट फिट है। आपके ट्रेडिशनल लुक की फोटोज और वीडियो में यह गाना सूट कर सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP