शाहरुख-काजोल से पहले इन बॉलीवुड जोड़ियों ने परदे पर बिखेरे थे प्यार के रंग, आज भी लोग करते हैं प्यार

बॉलीवुड ने परदे पर जिंदगी के हर रंग को बिखेरा है। वैलेंटाइन वीक में चलिए आपको बताते हैं कि शाहरुख-काजोल से पहले वो कौनसी जोड़ी रही हैं, जिनके रोमांस ने मोहब्बत की एक अलग कहानी लिखी।

bollywood on screen couples evergreen

क्या आप भी मेरी तरह 90 के दशक की उस जेनरेशन में से हैं जिसके लिए प्यार का मतलब राज-सिमरन यानी शाहरुख-काजोल हैं?

जिसे शाहरुख को देखकर कुछ-कुछ होता है और जब राज अपनी सिमरन के लिए बांहे फैलाता है तो धड़कने कुछ सेकेंड्स के लिए रुक जाती हैं?

अगर हां, तो मैं बेशक आपके दिल का हाल समझ सकती हूं। वैसे, आपके और मेरे अलावा और भी कई ऐसे लोग हैं, जिनके लिए प्यार को समझना-जानना कुछ ऐसे ही शुरू हुआ। लेकिन आपको बता दूं कि इससे पहले भी बी टाउन में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने परदे पर प्यार के रंग बिखेरे हैं। चलिए वैलेंटाइन वीक में आपको बताते हैं कौन हैं ये जोड़ियां।

राजेश खन्ना- शर्मिला टैगोर

sharmila tagore and rajesh khanna

शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना ने 10 फिल्मों में साथ काम किया था। आराधना, सफर और अमर प्रेम जैसी फिल्मों ने इन दोनों को बी टाउन की हिट रोमांटिक जोड़ियों में से एक बनाया। इनकी जोड़ी पर फिल्माए गए गाने जैसे 'कोरा कागज था ये मन मेरा,' 'रूप तेरा मस्ताना', 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू' और 'कुछ तो लोग कहेंगे आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इन दोनों के घर के आगे प्रोड्यूसर्स की लंबी लाइन खड़ी रहती थी।

अमिताभ बच्चन-रेखा

amitabh rekha love story

अमिताभ बच्चन और रेखा, बी टाउन की एक ऐसी जोड़ी है, जिनका रोमांस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह चर्चा में रहा। अमिताभ और रेखा ने पहली बार एक साथ साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'दो अनजाने' में पर्दे पर आए और इसके बाद कई हिट फिल्में दीं। दोनों का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा।

राज कपूर-नरगिस

raj kapoor nargis lovetory

राज कपूर और नरगिस ने श्री 420, बरसात, चोरी-चोरी और आवारा समेत कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री और इनके रोमांस ने परदे पर प्यार के रंग बिखेरे। दोनों की जोड़ी आज भी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में गिनी जाती है।

धर्मेन्द्र-हेमामालिनी

dharmendra hema malini story

धर्मेन्द्र-हेमामालिनी की आइकॉनिक फिल्म शोले तो हर किसी को याद है। इसके अलावा भी दोनों ने कई रोमांटिक फिल्में दी हैं। दोनों की रील लाइफ जोड़ी तो फैंस को पसंद है ही, लेकिन इनकी रियल लाइफ जोड़ी भी फैंस को 'कपल गोल' दे रही है।

यह भी पढ़ें-इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं

यह भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर ने क्यों बंद कर दिया था राजेश खन्ना के साथ काम करना?

बी टाउन की ऑनस्क्रीन फेवरेट रोमांटिक जोड़ी आपके लिए कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Social Media

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP