Google Year In Search 2023: आलिया-रणबीर के रिश्ते से लेकर आदि पुरुष तक, यह थीं बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज

साल 2023 की शुरुआत से ही बॉलीवुड से जुड़ी कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई है। 'द केरल स्टोरी' के विवाद ने तो संसद में भी हंगामा मचा दिया था और दीपिका की बिकिनी ने सड़कों पर कोहराम। 

 Biggest controversies of

साल 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत ही अच्छा रहा। इस साल हमें बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं। शाहरुख खान के लिए भी यह साल अच्छा रहा जिसमें 'पठान' से शुरुआत करने के बाद अब 'डंकी' तक का प्लान शाहरुख ने सेट कर दिया। इसके साथ ही, 'जवान' फिल्म के साथ शाहरुख ने अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। दिसंबर आते-आते संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ने भी अपना स्कोर बोर्ड बढ़ा लिया। जहां एक ओर बॉलीवुड के लिए हिट फिल्मों के हिसाब से यह साल अच्छा रहा वहीं कुछ दमदार फिल्में जैसे 'सैम बहादुर' और 'बारवीं फेल' अपनी छाप छोड़ने में कामियाब रहीं।

इसके साथ ही कॉन्ट्रोवर्सी के हिसाब से यह साल बहुत यूनिक रहा। जनवरी से लेकर अभी बॉलीवुड की किसी ना किसी चीज को लेकर विवाद चलता ही आ रहा है। आज हम उन्हीं विवादों की बात आपसे करने जा रहे हैं।

दीपिका की बिकिनी के रंग पर विवाद

साल की शुरुआत हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से। उस फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर विवाद हुआ था। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई थी और उसके कारण ही लोगों ने इस फिल्म को एंटी-नेशनल तक करार दे दिया था। फिल्म जनवरी में रिलीज हुई है और उस वक्त इसकी रिलीज को रोकने के लिए ना जाने कितना विवाद हुआ था। इतना ही नहीं सड़कों पर दीपिका और शाहरुख खान के पुतले भी जलाए गए थे।

इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए भले ही कितने भी प्रोटेस्ट हुए हों, लेकिन फिल्म रिलीज भी हुई और उसने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली।

दीपिका और रणवीर सिंह का कॉफी विद करण एपिसोड

करण जौहर के गॉसिप शो 'कॉफी विद करण' में दीपिका और रणवीर सिंह आए थे। उस समय दीपिका ने कैजुअली कह दिया था कि रणवीर को डेट करने की शुरुआत में ही उन्होंने और लोगों को भी डेट किया। यह बहुत ही कैजुअल स्टेटमेंट था और दीपिका ने कहा भी था कि इसके साथ ही वह अपने पति से मेंटली कमिटेड भी थीं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल किया। दीपिका पर इल्जाम लगे कि वह चीटिंग को ग्लोरिफाई कर रही हैं।

आदि पुरुष के डायलॉग्स की कॉन्ट्रोवर्सी

'आदि पुरुष' फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था, लेकिन डायरेक्टर ओम राउत की इस महत्वाकांक्षी फिल्म में विवाद ही विवाद शामिल थे। इस फिल्म के वीएफएक्स बहुत खराब थे, डायलॉग्स बहुत ही कैजुअल भाषा दिखा रहे थे और रामायण के प्लॉट को ही इसमें बदल दिया गया था। इस फिल्म को इतना ट्रोल किया गया कि लोगों ने आदि पुरुष के पोस्टर्स तक जला दिए और इसका इतना बुरा रिव्यू दिया गया कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।

aadipurush controversy in india

आलिया भट्ट का 'वाइप इट ऑफ' कमेंट

आलिया भट्ट ने अपना मेकअप रूटीन दिखाते हुए एक सोशल मीडिया लाइव किया था। इस लाइव स्ट्रीम में आलिया ने कैजुअली यह बताया कि किस तरह से उनके पति रणबीर कपूर उन्हें लिपस्टिक हटाने को कहते हैं क्योंकि उनके होठों का नेचुरल रंग उन्हें पसंद है। यह कमेंट सोशल मीडिया को बिल्कुल रास नहीं आया और रणबीर कपूर के कैजुअल सेक्सिस्ट बिहेवियर की रील्स वायरल होने लगीं। रणबीर कपूर को टॉक्सिक बोला जाने लगा। यही नहीं आलिया भट्ट को भी वाइप इट ऑफ कमेंट को लेकर करण जौहर के शो में सफाई देनी पड़ी।

alia wipe that off controversy

इसे जरूर पढ़ें- Google Year in Search 2023: भारत Vs इंडिया की डिबेट से लेकर आदि पुरुष तक, इस साल ये रही हैं देश की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज

एनिमल मूवी कॉन्ट्रोवर्सी

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म "एनिमल' ने कमाई तो बहुत कर ली है, लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म का नाता विवादों से घिरा रहा। इस फिल्म में पितृसत्तात्मक व्यवहार करना, कैजुअल चीटिंग को सही साबित करना और वॉयलेंस को ग्लोरिफाई करना दिखाया गया है। 'एनिमल' फिल्म हिट जरूर है, लेकिन फिर भी यह बहुत सेक्सिस्ट फिल्म है।

animal movie sexism

द केरल स्टोरी कॉन्ट्रोवर्सी

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा बनाई गई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने ससंद के गलियारों पर दस्तक दे दी थी। इस फिल्म में केरल की हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन और उनके ISIS के चंगुल में फंसने की कहानी बताई गई थी। पहले इस फिल्म में दावा किया गया था कि केरल से 32000 लड़कियां गायब हो गईं, लेकिन विवाद के बाद यह कहा गया कि इसमें तीन लड़कियों की कहानी है। 'द केरल स्टोरी' फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

the kerala story controversy

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर का किसिंग सीन

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की उम्र 49 है और अवनीत की 21, नवाजुद्दीन को पहले से ही उनकी पत्नी आलिया से तलाक को लेकर बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था और उसके बीद फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' आई और इस फिल्म में दोनों लीड्स का किसिंग सीन दिखाया गया। इस किसिंग सीन ने सोशल मीडिया पर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की कि दोनों को अपने सीन को लेकर सफाई देनी पड़ी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP