इस बंगले में हुई थी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म की शूटिंग

साल 1985 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म मर्द का डायलॉग मर्द को दर्द नहीं होता। आज भी लोगों के जुबां पर रटा हुआ है। क्या आपको पता है कि इसकी शूटिंग किस बंगले में हुई थी। 

 
Amitabh bachchan Mard

बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का क्रेज 80 के दशक से लेकर आज भी जस का तस बना हुआ है। अपने करियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अधिकतर फिल्मों में इंसाफ के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है। साल 1985 में बॉक्स ऑफिस पर आने वाली फिल्म मर्द अपने समय की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन यानी तांगे वाला राजू अंग्रेज हुकुमत और उनके जुल्मों के खिलाफ लड़ते हुए लोगों की जान बचाता है। इस फिल्म का टाइटल सॉग्न मर्द तांगे वाला, डायलॉग आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस आर्टिकल में आज हम आपको फिल्म की शूटिंग किस लोकेशन पर हुई है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अमृता सिंह से पहले इस एक्ट्रेस को हुई थी मर्द फिल्म ऑफर

फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर लोकेशन चुनने को लेकर काफी मेहनत की जाती है। जरूरत पड़ने पर फिल्म में कई बदलाव भी किए जाते हैं। बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि मर्द फिल्म में रूबी का किरदार निभाने वाली अमृता सिंह की जगह यह ऑफर डिंपल कपाड़िया को दिया गया था। लेकिन ज्यादा फीस के कारण उन्हें कास्ट में शामिल नहीं किया गया था।

इन जगहों पर मर्द फिल्म की शूटिंग

Mard movie location

मनमोहन देसाई के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के आस-पास की जगहों पर की गई थी। इन जगहों में मैसूर, ऊटी और बेंगलुरु के कई हिस्से शामिल है। फिल्म का वह सीन जहां पर अमिताभ बच्चन अमृता सिंह की जान बचाता है। उसके बाद अमृता के पिता उसे अपने महल में बुलाते हैं। इसके बाद एक्टर महल में जाता है जहां पर वह प्रेम चोपड़ा, जिन्होंने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। बता दें, कि यह लोकेशन मैसूर के फेमस ललिता महल का है। इस जगह पर फिल्म के काफी सीन्स की शूटिंग हुई है। इसके अलावा बैंगलोर पैलेस और ऊटी के गोल्फ लिंक में इसकी शूटिंग की गई थी।

इन कलाकारों ने किया था काम

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमृता राव के अलावा निरूपा राय, दारा सिंह, प्रेम चोपड़ा और बॉब क्रिस्टो ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 1985 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में मर्द दूसरे नंबर पर शामिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें- पंचायत की रिंकी ने घरवालों से छुपकर की थी एक्टिंग की शुरुआत, इस तरह मिली कामयाबी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- IMDB, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP