70th National Film Awards: दिग्‍गज अभ‍िनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, जानें और कौन-कौन हुआ सम्मानित

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। विजेताओं का ऐलान 16 अगस्त 2024 को किया गया था और सभी पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया।
image

70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान ( 70th National Film Awards) 16 अगस्त, 2024 को हुआ था। दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 अक्टूबर को इस सेरेमनी का आयोजन हुआ। अवॉर्ड पाने वाले मनोरंजन जगत के कलाकारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इस साल सबसे अहम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिग्‍गज अभ‍िनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती के नाम की घोषणा कुछ ही दिन पहले हुई थी। सभी विनर्स इस इवेंट में मौजूद थे। आइए इसी के साथ विजेताओं और इस सेरेमनी से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

मनोज बाजपेयी को मिला नेशनल अवॉर्ड

manoj bajpayee got national award
मनोज बाजपेयी हमेशा से ही परदे पर दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह जो भी किरदार निभाते हैं, उसमें पूरी तरह ढल जाते हैं। उन्हें इस साल नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन मिला है और उन्होंने कुछ देर पहले अवॉर्ड रिसीव किया है। यह अवॉर्ड उन्हें साल 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई फिल्म 'गुलमोहर' के लिए मिला है।

अवॉर्ड लेने पहुंची ये हस्तियां


नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में नीना गुप्ता, मिथुन चक्रवर्ती, प्रीतम, मणिरत्नम, मनोज बाजपेयी, अयान मुखर्जी और करण जौहर जैसी फिल्मी जगत के सितारे मौजूद हैं।

प्रीतम को 'ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट 1 श‍िवा' के लिए मिला बेस्‍ट म्‍यूजिक का अवॉर्ड

national award winners

आप कहां देख सकते हैं नेशनल अवॉर्ड्स?

70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दिल्ली के विज्ञान भवन में दिए जा रहे हैं। इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन के यू ट्यूब चैनल पर की जा रही है, जहां आप इन्हें देख सकते हैं।

70 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट

national film awards

  • बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म - गुलमोहर
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर - सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर (बैकग्राउंड) - ए आर रहमान (पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1)
  • बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड - कांतारा (ऋषभ शेट्टी)
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म - अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म - केजीएफ चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट तमिल फिल्‍म - पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल (सोशल इश्‍यू) - कच्‍छ एक्‍सप्रेस (गुजराती)
  • बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म - कार्तिकेय 2
  • बेस्‍ट मराठी फिल्‍म - वाल्‍वी
  • बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म - काबेरी अंतराधन
  • बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म - सिकाइसल
  • बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म - सऊदी वेल्लक्का
  • बेस्‍ट असमी फिल्‍म - ईमुथी पुथी
  • बेस्‍ट एक्‍टर - ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस - नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)
  • स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड - मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल - नीना गुप्‍ता (ऊंचाई)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल - पवन राज मल्‍होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्‍म)
  • बेस्‍ट फिल्‍म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्‍ट्स - ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) - बॉम्‍बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का)
  • बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड - प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)
  • बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड - नौशाद खान (फौजा-हरियाणवी मूवी)
  • बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी - केजीएफ चैप्‍टर 2
  • बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड - अट्टम (मलयालम)
  • बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन - अपराजितो


आपका पसंदीदा एक्टर या फिल्म कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP