भारतीय राजनीति की पृष्ठभूमी पर बहुत कम ही महिलाएं हैं, जो विश्व भर में फेमस हैं। उन्हीं में से एक है बहुजन समाज पार्टी की लीडर मायावती। जी हां, देश के सबसे ज्यादा जिलों वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावाती एक प्रमुख नाम है। राज्य में लगभग 5 बार मुख्य मंत्री के पद विराजमान हो चुकीं मायावती को देश में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मायावती का असली नाम नैना देवी है। ऐसे ही मायावती से जुड़े कई तथ्य और कई बातें हैं जो उन्हें महिलाओं के बीच आदर्श बनाती हैं। महिलाओं को मायावती की लाइफ से किन बातों को सीखना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं।
उत्तर प्रदेश का नाम देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार है और इस राज्य की राजनीति में हमेशा से पुरुषों का दबदबा रहा है। मगर वर्ष1977 में जब मायावती काशीराम के संपर्क में आईं तो देश के इस राज्य को एक स्ट्रॉन्ग महिला लीडर मिलने की उम्मीद नजर आई और वर्ष 1995 में जब मायावती पहली बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बैठीं तो राज्य की राजनीति का हुलिया ही बदल गया। मायावती ने न केवल भ्रष्ट अफासरों को सस्पेंड किया बल्कि राज्य का सुंदरीकरण भी किया। अगर महिलाएं मायवती से कुछ सीखना चाहती है तो सबसे पहले उन्हें मायावती जैसे स्ट्रॉन्ग विचारों वाली महिला बनना चाहिए। यदि आपके हौसले मजबूत नहीं होंगे तो आप किसी भी काम को सफलतापूर्वक अंजाम नहीं दे सकेंगी।
भारत में लड़कियों के 20 की उम्र पार करने के बाद से ही उनके परिवार में उनकी शादी की बातें शुरु हो जाती हैं। लोगों की मानसिकता आज भी नहीं बदली है और लड़कियों के बड़े होते ही माता पिता उसकी शादी के बारे में सोचने लगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जीवन में एक समय ऐसा आता है जब अकेले रहना मुश्किल हो जाता है। मगर मायावती ने आजतक शादी नहीं की है। और इस बात को साबित कर दिया है कि महिलाएं सिंगल रहकर भी कामायाब और खूश रह सकती हैं।
मायावती इतनी बड़ी और फेमस लीडर होने के बावजूद एक साधारण जीवन ही जीती हैं। खासतौर पर उनका पहनावा बहुत ही अलग है। वह कॉटन का बंदगला कुर्ता, पैजामा और दुपट्टा पहनती हैं। भारतीयों में लोगों के पहनावे से उनकी एजुकेशन और रहन सहन का अंदाजा लगया या जाता है जबकि आपको बता दें कि मायावती ने बीए और एलएलबी के बाद आईएएस की पढ़ाई भी की मगर राजनीति में आने की वजह से वह आईएएस की परीक्षा नहीं दे पाईं। इतना पढ़ने लिखने के बाद भी मायावती बेहद साधारण जीवन बिताती हैं। इसलिए पहले अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि काम अच्छा होगा तो सब आप पर ध्यान देंगे।
सत्ता में आते ही मायावती ने दो काम किए पहला भ्रष्टाचार फैलार रहे अफसरों का तबादला करने की जगह उन्हें सस्पेंड कर दिया और दूसरा शहरों का सुंदरीकरण करवाया ताकि लोगों के पास शहर में घूमने फिरने के लिए अच्छी और साफसुथरी जगह हो। अगर आप भी कुछ ऐसा करें जो दूसरों के लिए मिसाल हो जाए तब ही आपके महनत करने का कुछ फायदा है। इसलिए जो काम करें दिल से करें और यह सोच करें कि काम इतना अच्छा हो कि दूसरे लोग भी उस काम को दोहराएं।
मायावती के लिए सत्ता में जमे रहना कभी आसान नहीं था। जब-जब वे सत्ता में आईं लोगों ने उन्हें गंदे-गंदे शब्दों से संबोधित किया, मगर मायावती के कदम कभी नहीं डगमगाए क्योंकि वह हमेशा अपने दिल की सुनती थीं और वही करती थीं, जो उन्हें सही लगता था। एक बार तो विपक्ष के किसी नेता ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर एक गलत शब्द से संबोंधित किया था तब ही मायावती घबराई नहीं और आगे बढ़ती गईं। जीवन में सफल होना है तो कठिनाईयों का सामना तो करना ही पड़ेगा। इस बात के लिए आपको भी खुद को तैयार करना चाहिए और परिस्थितियों से घबराना नहीं चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।