herzindagi
kid of the year  cast

15 साल की गीतांजलि राव बनी 2020 की " kid of the year "

साल 2020 में टाइम्स मैगज़ीन ने 15 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की निवासी गीतांजलि राव को "किड ऑफ़ द ईयर" का टाइटल दिया है। 
Editorial
Updated:- 2021-02-24, 19:49 IST

एक कहावत है कि दुनिया उन्हीं को अहमियत देती है जो वास्तव में कुछ कर गुजरने की चाह रखते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है भारतीय-अमेरिकी मूल की गीतांजलि राव ने। 15 साल की गीतांजलि राव, एक वैज्ञानिक और आविष्कारक हैं और अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने उनकी विज्ञान से जुड़ी हुई कई उपलब्धियों की वजह से उन्हें " kid of the year "के खिताब से नवाज़ा है। आइए जानें गीतांजलि से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में।

बचपन से ही थी कुछ कर गुजरने की चाह

गीतांजलि बचपन से ही अपने लक्ष्य को लेकर बहुत ही दृढ थीं। उन्होंने एक मीडिया कंपनी को इंटरव्यू देते हुए बताया कि एक वैज्ञानिक और आविष्कारक के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए उनका लक्ष्य किसी को खुश करना था। उनका ये लक्ष्य बहुत जल्दी ही उनका उद्देश्य बन गया था। जब वो दूसरी या तीसरी कक्षा में थी तभी से वो सोचती थीं कि वो सामजिक परिवर्तन लाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे कर सकती हैं।

टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर गीतांजलि

times cover page

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर गीतांजलि राव एक सफेद लैब कोट में गले में मैडल लटकाए हुएदिख रही हैं। गीतांजलि राव को 4 दिसंबर की टाइम मैगजीन के कवर पर दिखाया गया था। गीतांजलि को प्रौद्योगिकी के उपयोग से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए चुना गया है। टाइम्स मैगज़ीन ने गीतांजलि को"किड ऑफ़ द ईयर" टाइटल से नवाज़ा है। टाइम मैगज़ीन ने पहली बार किड ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेशन मंगाए थे जिसके लिए 5 हजार नॉमिनीज को चुना गया था, जिनमें से गीतांजलि ने पहला स्थान हासिल किया है।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली पुलिस की जांबाज सिपाही सीमा ढाका को 76 लापता बच्चों का पता लगाने के लिए मिला प्रमोशन

इस ऐप का किया आविष्कार

काइंडली एक ऐप और क्रोम एक्सटेंशन है जो साइबर इंटेलिजेंस का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। यह एप लोगों को साइबर बुलिंग से बचाता है। गीतंजलि ने ग्रामीण स्कूलों, एसटीईएम संगठनों की महिलाओं, दुनिया भर के संग्रहालयों और शंघाई अंतर्राष्ट्रीय युवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी समूह और रॉयल अकादमी जैसे बड़े संगठनों को इस एप के जरिये सहयोग दिया।

अपने आप पर करती हैं पूरा भरोसा

गीतांजलि अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहती हैं कि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा है और वो ऐसा मानती हैं कि कोई काम यदि कोई और कर सकता है तो वो भी जरूर कर सकती हैं। इसी सोच की वजह से गीतांजलि को आज किड ऑफ़ द ईयर का खिताब मिला है।

पानी में लेड की मात्रा का पता

गीतांजलि ने सिर्फ 15 साल की उम्र में एक ऐसा सेंसर बनाया है, जिससे पानी में लेड की मात्रा का आसानी से पता लगाया जा सकता है। उन्होंने अपने इस आविष्कार में बहुत सस्ते डिवाइस का इस्तेमाल किया है। गीतांजलि ने मोबाइल की तरह दिखने वाले डिवाइस का नाम 'टेथिस' रखा है। इस डिवाइस को पानी में सिर्फ कुछ सेकेंड तक डालने के बाद ये बता देता है कि पानी में लेड की मात्रा कितनी है।

गीतांजलि हैं सबसे ख़ास

गीताजंलि राव एक साइंटिस्ट और इनोवेटर हैं और उन्होंने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर साइबरबुलिंग से लोगों को निकालने में सफलता हासिल की है। गीतांजलि का नया इनोवेशन एक काइंडली ऐप और एक क्रोम एक्सटेंशन है- जो साइबरबुलिंग का पता लगाने के लिए मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करता है।

इसे जरूर पढ़ें: 26/11: मिलिए उस नर्स से जिन्होंने दिया था बहादुरी का परिचय

मिल चुका है यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

गीतांजलि ने हाल ही में अमेरिका का टॉप यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनकी ये सभी उपलब्धियां उन्हें एक युवा साइंटिस्ट होने के साथ बेहद प्रतिभावान और दूसरे बच्चों से अलग बनाती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।