herzindagi
womenprenuer awards  day to go

HZ WomenPreneur Awards 2023 के लिए 1 दिन बाकी, चलिए महिला उद्यमियों की क्षमता और सफलता को करें सेलिब्रेट

महिलाओं की क्षमता और उनकी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए Herzindagi पहली बार HZ WomenPreneur Awards 2023 लेकर आ रहा है। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-02-27, 12:57 IST

महिलाओं का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें किस तरह का अधिकार मिला है? शिक्षा और काम का कितना एक्सपोजर उन्हें मिला है? आज महिलाएं हर तरह के काम को करने में सक्षम हैं। आज ये सेना से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और खिलाड़ी से लेकर बिजनेस वुमन तक हर काम को सफलतापूर्वक कर रही हैं।

समय बदल रहा है और महिलाएं बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़े-बड़े पदों पर अपना हुनर दिखा रही हैं। उनकी कामयाबी बतौर वुमन एंटरप्रेन्योर के रूप में भी देखी जा सकती है। यह बदलाव दिखाता है कि महिलाओं के पास क्षमता भरपूर है, बस मौका देने की जरूरत है।

hz womenprenuer awards all details

महिलाओं की क्षमता और उनकी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए Herzindagi पहली बार लेकर आया है HZ WomenPreneur Awards 2023 पावर्ड बाय Hamdard Khaalis Masale। इस अवार्ड शो का मुख्य मकसद साल 2022 में भारत में महिला उद्यमियों को उनके उल्लेखनीय उपलब्धी के लिए सम्मानित करना है। यह समारोह 1 दिन बाद 23 फरवरी को नई दिल्ली के ओबेरॉय होटल में शाम 4 बजे से शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य की केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी को आमंत्रित किया गया है।

ऑनलाइन समारोह से जुड़ने के लिए दिए हुए लिंक पर विजिट करें - https://gbsfwqac.top/specials/women-entrepreneur-awards/

HZ WomenPreneur Awards 2023पावर्ड बाय Hamdard Khaalis Masale में कई कैटेगरी हैं, जो वुमन एंटरप्रेन्योर के काम और उनके बिजनेस से संबंधित हैं। कुछ कैटेगरी की बात करें तो इसमें वुमन आइकन ऑफ द ईयर, वुमन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, वुमन सीईओ ऑफ द ईयर, वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर आदि शामिल हैं। इसमें महिलाओं की श्रेष्ठता और उनकी उपलब्धियों की पहचान करने के लिए ज्यूरी का एक पैनल बनाया गया है, जिसमें अन्ना रॉय, अंखी दास, अपूर्वा पुरोहित, सुमीत सिंह, अनीता नैय्यर, दुर्गा रघुनाथन और मेघा ममगेन जैसे बड़े नाम है जो अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।