बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की शादी को 11 दिसंबर को 1 साल पूरा हो गया। दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में अपने काम के लिए काफी डेडिकेटिड हैं। जहां अनुष्का अपनी फिल्मों को पूरा करने में व्यस्त रहती हैं वहीं विराट को भी देश के लिए क्रिकेट खेलने से फुर्सत नहीं है। बावजूद इसके विराट और अनुष्का लोगों के लिए एक आर्दश कपल हैं क्योंकि अपने काम में बिजी होने के बावजूद दोनों ही एक दूसरे के लिए समय निकलते हैं और एक दूसरे को पूरा सपोर्ट भी करते हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस एक साल के दौरान दोनों की रिलेशनशिप में क्या-क्या खास हुआ।
अनुष्का ने बदल दी विराट की जिंदगी
एक इंटरव्यू के दौरान जब विराट से पूछा गया कि क्रिकेट की दुनिया के बाहर उनकी दुनिया कैसी है तो वह बोले, ‘मेरी वाइफ अनुष्का ही मेंरी लाइफ है और मैं जब से उससे मिला हुं उसने मुझे बेहतर इंसान बना दिया है। उनके साथ रह कर मुझे हर दिन कुछ सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। हालाकि हम दोनों ही काफी बिजी रहते हैं मगर, हम दोनों जब साथ होते हैं तब हम एक दूसरे के लिए बहुत कुछ करते हैं।’
विराट ने दिया अनुष्का को स्पेशल वेडिंग गिफ्ट
मैरिज एनिवर्सरी में हर महिला चाहती हैं कि उसका पति उसे कोई तोहफा दे। अनुष्का भी उन आम महिलाओं की तरह ही अपने पति विराट से शादी की पहली एनिवर्सरी पर गिफ्ट एक्सपेक्ट कर रही थी और विराट ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया भी है। दरअसल, विराट ने अपनी मैरिज एनिर्वसरी के ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में चल रहे एडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। आपको बता दें कि इस मैच को देखने अनुष्का भी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद थीं। वैसे अनुष्का पहली बार पति विराट को खेलता देखने के लिए स्टेडियम नहीं गईं इससे पहले भी कई मौको पर अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए अनुष्का विराट का मैच देखते नजर आई हैं साथ ही विराट के अच्छे खेल पर अनुष्का को खुशी से स्टेडियम में शोर मचाते और क्लैप करते हुए भी देखा गया है। अनुष्का विराट का यह मैच अपनी फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन को बीच में छोड़ कर गई हुई थीं और ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि अब विराट और अनुष्का ऑस्ट्रेलिया में ही अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट भी करेंगे।
Read More:अनुष्का शर्मा ने अपने स्टैचू से की ढेरों बातें, साथ में ली सैल्फी
गोल्डन ट्वीट ऑफ 2018
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही एक दूसरे को लेकर ट्वीट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। साल 2018 में अनुष्का ने जब अपने पति विराट के लिए करवाचौथ का फास्ट रखा तो इस मौके से जुड़ी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली ने अनुष्का के लिए लिखा, ‘माई वाइफ, माई यूनिवर्स, करवाचौथ’ इस ट्विटर इंडिया ने इस ट्वीट को गोल्डन ट्वीट का तमगा दिया। इस ट्वीट पर 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और 14 हजार से ज्यादा रीट्वीट आए थे। आपको बता दें कि अनुष्का और विराट एक दूसरे की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ करते हैं और एक दूसरे को इंकरेज भी करते हैं।
विराट और अनुष्का का हग
आपने यह कहावत तो सुनी होगी, ‘हर कामायब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है।’ विराट इस कहावत को काफी मानते हैं और शादी के तुरंत बाद हुए टी-20 में जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार परफॉर्म किया था तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अनुष्का को हग देते हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर पर उन्होने लिखा था ‘My one and only’ जिस पर प्रियंका का कमेंट आया था, ‘I miss you too my love’। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और इस तस्वीर के जरिए दोनों ने ही यह मैसेज दिया था कि पति-पत्नी को एक दूसरे को यह बात जरूर जतानी चाहिए वह एक दूसरे को मिस कर रहे हैं। इस तस्वीर के बाद जब विराट ने अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे अनुष्का का सपोर्ट ही वजह बताई थी।
जब अनुष्का को किया गया ट्रोल विराट ने कहा, ‘शर्म करो’
कुछ दिन पहले की बात हैं, जब अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले एक शख्स को जमकर डांट लगाई थी। इस घटना का वीडियो अनुष्का के पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के अपलोड होते ही लोग अनुष्का और विराट को ट्रोल करने लगे। लोग अनुष्का के लिए तरह-तरह के मीम बना रहे थे ऐसे में विराट एक बार फिर अपनी पत्नी के सपोर्ट में सामने आए थे और लोगों की बोलती बंद कर दी थी । विराट ने पत्नी अनुष्का के सपोर्ट में ट्विटर पर लिखा था, "कई लोग ऐसे हैं जिनके पास ऐसा काम करने का करेज नहीं है। वे हर चीज को फनी समझते हैं। साथ ही आजकल तो लोगों के लिए सबकुछ मीम कॉन्टेंट बन गया है। शर्म करो।"
अनुष्का और विराट का एक दूसरे के लिए सपोर्ट किसी से भी नहीं छिपा है। दोनों एक दूसरे की कामायाबी को सेलिब्रेट करते हैं और एक दूसरे के बुरे वक्त में साथ खड़े रहते हैं। यह बातें दोनों को ही एक आर्दश कपल के श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों