herzindagi
ashritha olety main

जानें देश की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर आश्रिता वी ओलेटी से जुड़ी कुछ बातें

कर्नाटक की आश्रिता वी ओलेटी भारत की पहली महिला टेस्ट इंजीनियर के रूप में नियुक्त हुई हैं। जानें उनकी इस उपलब्धि से जुड़ी कुछ बातें।   
Editorial
Updated:- 2021-05-25, 11:31 IST

एक कहावत है कि यदि इंसान ठान ले तो बड़े से बड़े मुकाम तक पहुंच सकता है। कुछ ऐसे ही जज़्बे के साथ आगे बढ़ती हुई भारत की महिलाएं हमेशा एक उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कर्नाटक की निवासी आश्रिता वी ओलेटी ने। इन्होने पायलट स्कूल में एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद 43वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स के हिस्से के रूप में स्नातक किया है और भारत की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर बन गई हैं। उनकी ये उपलब्धि वास्तव में प्रेरणादायी है। आइए जानें इनसे जुड़ी कुछ बातें।

कौन है आश्रिता वी ओलेटी

first woman flight test

स्क्वाड्रन लीडर आश्रिता वी ओलेटी मुख्य रूप से कर्नाटक की रहने वाली है। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेंगलुरु के एम वी जे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से की है। पायलट स्कूल की 43वीं फ्लाइट स्कूल की फ्लाइट टेस्ट कोर्स ऑफ़ एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट (ASTE) के पूरे एक साल के कोर्स के बाद वो अपने बैच से अकेली महिला हैं जिन्होनें ये कोर्स पास किया है। आश्रिता ने ये कोर्स एयर फाॅर्स टेस्ट पायलट्स स्कूल से पास किया है।

पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर

ashritha v olety

आश्रिता वी ओलेटी नए कीर्तिमान बनाते हुए देश की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर बनी है। इंडियन मिलिट्री में पहली बार इंडियन एयर फाॅर्स (IAF) की एक महिला अफसर ने एयर फाॅर्स के पायलट स्कूल से ग्रेजुएशन पास किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी पायलट स्कूल में कार्यरत इंडियन एयर फाॅर्स की ऑफिसर्स ने रविवार को दी। एक अधिकारी ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर आश्रिता वी ओलेटी भारतीय वायुसेना में इस भूमिका के लिए योग्य पहली और एकमात्र महिला हैं, और एक उड़ान परीक्षण इंजीनियर के रूप में, वह सशस्त्र बलों में शामिल होने से पहले विमान और हवाई प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होंगी। कर्नाटक के मूल निवासी ओलेटी ने पायलट स्कूल में एक साल का कोर्स पूरा करने के बाद 43वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स के हिस्से के रूप में स्नातक किया है।

इसे जरूर पढ़ें:भारतीय सेना में महिलाओं का पहला दस्ता शामिल, इतनी कड़ी ट्रेनिंग के बाद बनी सैनिक

कैसे करेंगी काम

flight testing pattern

एक उड़ान परीक्षण इंजीनियर की अपनी नई भूमिका में आश्रिता सशस्त्र बलों में शामिल होने से पहले विमान और हवाई प्रणालियों का आंकलन करेंगी । वह 43वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टाब्लिशमेंट (एएसटीई) का हिस्सा थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके परिवार ने उल्लेख किया है कि '1973 में पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए केवल 275 स्नातक हैं और वह भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने कठिन प्रशिक्षण के बाद इस पाठ्यक्रम को पूरा किया है।

ट्विटर पर दी बधाई

सेना के अन्य अधिकारियों ने आश्रिता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए सन्देश भेजे हैं और उनके इस काम की सराहना की है।

सेना में महिलाओं की संख्या

सेना में महिलाओं की संख्या में पिछले छह वर्षों में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है, उनके लिए स्थिर गति से और अधिक रास्ते खोले गए हैं। सरकार ने फरवरी में संसद को बताया कि सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 9,118 महिलाएं हैं, जो उन्हें करियर की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अधिक अवसर प्रदान करती हैं। सेना में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ 2015 में आया जब भारतीय वायुसेना ने उन्हें लड़ाकू धारा में शामिल करने का फैसला किया। नौसेना ने हाल के वर्षों में महिलाओं के लिए और भी रास्ते खोले हैं। पैदल सेना में टैंक और युद्ध की स्थिति अभी भी महिलाओं के लिए कोई क्षेत्र नहीं है, जिन्हें 1992 में पहली बार चिकित्सा धारा के बाहर सशस्त्र बलों में शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

इसे जरूर पढ़ें:नेत्रा कुमानन बनीं ओलंपिक में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला नौका चालक, जानें इनसे जुड़ी बातें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: twitter and wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।