आप अचानक किसी को छूते हैं तो क्या एक लाइट शॉक आपको भी कभी महसूस हुआ है? किसी दूसरे व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि आप कभी घर में कोई सामान भी छू दें तो अचानक से एक झटका लगता है। यह स्टेटिक करंट होता है जो हमें किसी चीज़ को छूने में महसूस होता है। मगर क्या आपने सोचा है कि ऐसा कब होता है और इस करंट को महसूस करने का असल कारण क्या है?
आपने भी अपने साइंस की किताबों में यह तो पढ़ा होगा कि हमारे आसपास की सारी चीज़ें एटम्स से बनी होती है। इसमें मानव शरीर भी आता है और यह एटम्स प्रोटोन्स, इलेक्ट्रॉन्स और न्यूट्रॉन से बनते हैं। इन तीनों को पॉजिटिव, नेगेटिव और न्यूट्रल चार्ज होता है। एटम्स में ये 3 तरह के पार्टिकल्स होते हैं और चूंकि इलेक्ट्रॉन्स एक जगह से दूसरी जगह तक ट्रैवल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यह फर्नीचर से लेकर कपड़े तक के बीच मूव कर सकते हैं।
जी, इलेक्ट्रिक चार्ज सर्दियों में ज्यादा फॉर्म होता है और जब हमारे आसपास क्लाइमेट ड्राई होता है तब भी ऐसा होता है।
हवा ड्राई होती है और इलेक्ट्रॉन्स ऐसे में हमारी त्वचा की सरफेस पर इलेक्ट्रॉन्स आसानी से उत्पन्न हो जाते हैं।
जब इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन के बीच संतुलन की कमी होती है, या दूसरे शब्दों में, नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का असंतुलन होता है, जिसे स्टैटिक बिजली कहते हैं। वहीं, गर्मियों में हवा में मॉइश्चर नेगेटिव चार्ज इलेक्ट्रॉन्स को खत्म कर सकता है, जिससे हमें झटका कम या न के बराबर लगता है (बॉडी फैक्ट्स)।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के शरीर से जुड़ी ये 6 बातें कम ही लोग जानते होंगे
जैसा कि हमने बताया कि इलेक्ट्रॉन इधर-उधर नहीं टिकते, बल्कि जैसे ही उन्हें कोई रास्ता मिलता है, वे बच निकलते हैं। उदाहरण के लिए, यदि हमारे शरीर में इलेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत अधिक है, तो जैसे ही हम पॉजिटवली चार्ज ऑब्जेक्ट के संपर्क में आते हैं, इलेक्ट्रॉन रास्ता देख आगे निकल जाते हैं। इस प्रक्रिया में हम इतने ज्यादा चार्ज हो जाते हैं कि जब हम एक इंच दूर होते हैं तब भी यह हवा के कणों को तोड़ देता है और अचानक हमें झटका लगता है।
अगर आपको अक्सर ही ऐसे झटके लगते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिक है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो इन चीज़ों को ट्राई करके देखें (महिलाओं के शरीर से जुड़े दिलचस्प बातें)।
इसे भी पढ़ें: आखिर हम क्यों करते हैं Fart? जानें पेट की गैस से जुड़े रोचक तथ्य
देखा तो यह है आपको अक्सर झटके लगने का कारण। क्या आपको इसके बारे में जानकारी थी? अगर नहीं तो इस लेख को पढ़कर आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।