herzindagi
why do you feel electrical shock

किसी दूसरे को छूने पर अक्सर हमें क्यों लगता है करंट?

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने किसी को छुआ हो और अचानक आपको करंट लगा। क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? चलिए इस आर्टिकल में हम इसके पीछे का असल कारण जानें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-01, 18:11 IST

आप अचानक किसी को छूते हैं तो क्या एक लाइट शॉक आपको भी कभी महसूस हुआ है? किसी दूसरे व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि आप कभी घर में कोई सामान भी छू दें तो अचानक से एक झटका लगता है। यह स्टेटिक करंट होता है जो हमें किसी चीज़ को छूने में महसूस होता है। मगर क्या आपने सोचा है कि ऐसा कब होता है और इस करंट को महसूस करने का असल कारण क्या है?

एटम्स के कारण होता है ऐसा

atoms in our body

आपने भी अपने साइंस की किताबों में यह तो पढ़ा होगा कि हमारे आसपास की सारी चीज़ें एटम्स से बनी होती है। इसमें मानव शरीर भी आता है और यह एटम्स प्रोटोन्स, इलेक्ट्रॉन्स और न्यूट्रॉन से बनते हैं। इन तीनों को पॉजिटिव, नेगेटिव और न्यूट्रल चार्ज होता है। एटम्स में ये 3 तरह के पार्टिकल्स होते हैं और चूंकि इलेक्ट्रॉन्स एक जगह से दूसरी जगह तक ट्रैवल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यह फर्नीचर से लेकर कपड़े तक के बीच मूव कर सकते हैं।

क्या मौसम हो सकता है इसका जिम्मेदार?

जी, इलेक्ट्रिक चार्ज सर्दियों में ज्यादा फॉर्म होता है और जब हमारे आसपास क्लाइमेट ड्राई होता है तब भी ऐसा होता है।

हवा ड्राई होती है और इलेक्ट्रॉन्स ऐसे में हमारी त्वचा की सरफेस पर इलेक्ट्रॉन्स आसानी से उत्पन्न हो जाते हैं।

जब इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉन के बीच संतुलन की कमी होती है, या दूसरे शब्दों में, नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का असंतुलन होता है, जिसे स्टैटिक बिजली कहते हैं। वहीं, गर्मियों में हवा में मॉइश्चर नेगेटिव चार्ज इलेक्ट्रॉन्स को खत्म कर सकता है, जिससे हमें झटका कम या न के बराबर लगता है (बॉडी फैक्ट्स)।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के शरीर से जुड़ी ये 6 बातें कम ही लोग जानते होंगे

नेगेटिव चार्ज इलेक्ट्रॉन्स हमेशा रहते हैं?

why do we feel shock

जैसा कि हमने बताया कि इलेक्ट्रॉन इधर-उधर नहीं टिकते, बल्कि जैसे ही उन्हें कोई रास्ता मिलता है, वे बच निकलते हैं। उदाहरण के लिए, यदि हमारे शरीर में इलेक्ट्रॉनों की संख्या बहुत अधिक है, तो जैसे ही हम पॉजिटवली चार्ज ऑब्जेक्ट के संपर्क में आते हैं, इलेक्ट्रॉन रास्ता देख आगे निकल जाते हैं। इस प्रक्रिया में हम इतने ज्यादा चार्ज हो जाते हैं कि जब हम एक इंच दूर होते हैं तब भी यह हवा के कणों को तोड़ देता है और अचानक हमें झटका लगता है।

हल्के बिजली के झटके से बचने के टिप्स

अगर आपको अक्सर ही ऐसे झटके लगते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिक है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो इन चीज़ों को ट्राई करके देखें (महिलाओं के शरीर से जुड़े दिलचस्प बातें)।

  • स्टैटिक प्रोड्यूस करने वाले फर्श पर रबड़ के जूते पहनकर न चलें।
  • यदि आपको संदेह है कि आपके कमरे की ठंड और ड्राई कंडीशन के चलते झटका लगता है, तो अपने कमरे को ह्यूमिडिफाई करना न भूलें।
  • कॉटन से बने कपड़े पहनें। इससे स्टैटिक रिलीज नहीं होगा और आपको झटका नहीं लगेगा।
  • अपनी त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज रखें।

इसे भी पढ़ें: आखिर हम क्यों करते हैं Fart? जानें पेट की गैस से जुड़े रोचक तथ्य

देखा तो यह है आपको अक्सर झटके लगने का कारण। क्या आपको इसके बारे में जानकारी थी? अगर नहीं तो इस लेख को पढ़कर आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।