KFT क्या होता है और किडनी की सेहत के लिए क्यों जरूरी है?

किडनी की सेहत का हाल जानने के लिए डॉक्टर केएफटी करवाने की सिफारिश करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-04, 15:44 IST
Why is kidney function test important

किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। यह शरीर से टॉक्सिन निकालता है। खून से तरल अपशिष्ट को छान कर पेशाब के जरिए बाहर निकाल देता है। अगर किडनी खराब हो जाए तो आपका शरीर टॉक्सिन का अड्डा बन सकता है और इससे आपका शरीर बीमारियों का घर बन सकता है। कई बार वक्त पर इलाज नहीं मिलने पर किडनी फेल हो जाती है और व्यक्ति की मौत हो जाती है। किडनी में क्या दिक्कत आ रही है यह जानने के लिए ही डॉक्टर केएफटी यानी कि किडनी फंक्शन टेस्ट कराते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से Dr. Aakaar Kapoor, CEO and Lead Medical Advisor, City X Ray & Scan Clinic जानकारी दे रहे हैं।

KFT क्या होता है और किडनी की सेहत के लिए क्यों जरूरी है?

doctor doing kft

अगर आपको बार बार पेशाब लगती है, पेशाब करने में दर्द महसूस होता है, यूरिन लिकेज हो रहा है,रक्त में खून आता है तब डॉक्टर इस टेस्ट की सिफारिश करते हैं। अक्सर जिन लोगों को डायबिटीज होती है या हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है उन्हें रूटी चेकअप में इस टेस्ट को करवाने की सलाह दी जाती है।

एक्सपर्ट बताते हैं की किडनी फंक्शन टेस्ट ब्लड टेस्ट का एक समूह है जो यह जानकारी प्रदान करता है कि आपके गुर्दे कितनी अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।

केएफटी में यूरिन टेस्ट भी किया जाता है। इस टेस्ट के जरिए डॉक्टर आपकी किडनी के कामकाज को मॉनीटर करते हैं और जो कुछ भी खामियां पाई जाती है इसके मुताबिक आपका इलाज होता है।

यह भी पढ़ें-बारिश के पानी में नहाने से हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं?

KFT में कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?

kft

  • ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट
  • ब्लड यूरिया नाइट्रोजन
  • यूरिन प्रोटीन
  • माइक्रोएल्ब्यूमिन्यूरिया
  • एल्बुमिन क्रिएटिनिन रेश्यो
  • क्रिएटिनिन क्लीयरेंस टेस्ट
  • सीरम क्रिएटिनिन

यह भी पढ़ें-क्या कंधे का दर्द ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP